हाल ही में डब्लू डब्लू ई (WWE) हाउस शो में सैथ रॉलिंस और मैकइंटायर का मुकाबला हुआ था। इस मैच में सीएम पंक के चैंट्स फैंस द्वारा लगाए गए। सैथ रॉलिंस और मैकइंटायर ने भी कोई कमी फैंस की इस बात पर नहीं छोड़ी। दोनों ने सीएम पंक के सिग्नेचर हैंड गेश्चर की नकल की। सीएम पंक इसका इस्तेमाल हमेशा करते थे। ये भी पढ़ें:- SmackDown में द फीन्ड ने बदला WWE यूनिवर्सल चैंपियन बेल्ट का रंग, अब नए लुक में दिखेगा टाइटलइस हफ्ते की प्रो रेसलिंग की सबसे बड़ी खबर ये है कि सीएम पंक ने WWE ने वापसी की। ये एक चौंकाने वाली खबर है। हालांकि बैकस्टेज उन्होंने वापसी की। अब ये भी कहा जा सकता है कि जल्द ही वो रिंग में एक्शन में नजर आ सकते हैं।सीएम पंक ने बैकस्टेज वापसी कर ली है। ट्विटर के जरिए सैथ ऱॉलिंस ने उन्हें चैलेंज भी दे दिया है। हाल ही में हाउस शो में सैथ रॉलिंस और मैकइंटायर की टक्कर हुई। सीएम पंक के चैंंट्स यहां पर लगे। इन दोनों ने भी फैंस का मनोरंजन कर दिया। दोनों ने शानदार अंदाज में पंक की नकल की। फैंस ने भी इस दौरान दोनों को चीयर किया। ये काफी अच्छा पल था क्योंकि सीएम पंक अब वापस आ गए है। और अब फैंस ये भी उम्मीद कर सकते हैं कि वो कभी रिंग में सरप्राइज एंट्री मार सकते हैं। फैंस हमेशा सीएम पंक को रिंग में देखना चाहते हैं। इतने सालों बाद भी उनकी फैन फॉलोविंग में कोई कमी नहीं हुई है। अगर वो रिंग में वापसी करते हैं तो फिर मजा आ जाएगा। When the #wwemannheim crowd started chanting for @CMPunk, @WWERollins and @DMcIntyreWWE went nuts lmao pic.twitter.com/ydxVEH6226— Jam Pingul (@Jamminzz_Gaming) November 14, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं