यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला इतना तगड़ा था कि ब्रॉक लैसनर ने सैथ रॉलिंस को रिंग में घुसने तक नहीं दिया। रिंग के नजदीक पहुंचते ही लैसनर ने रॉलिंस पर हमला कर दिया और उन्हें खूब पीटा। लैसनर ने रॉलिंस के खिलाफ अपना बीस्ट मोड ऑन कर दिया था और रॉलिंस को लगातार कमेंट्री टेबल के पार फेंक रहे थे।लैसनर लगातार रॉलिंस पर F-5 और जर्मन सुपलेक्स का इस्तेमाल कर रहे थे और किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है क्योंकि मैच तो शुरु ही नहीं हुआ था और उसके पहले ही लैसनर लगातार रॉलिंस को पीटे जा रहे थे।Look familiar?@WWERollins has ONCE AGAIN captured championship gold at #WrestleMania! pic.twitter.com/vDrU52gBby— WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 7, 2019ऑफिशियल रूप से मैच शुरु भी नहीं हुआ था और लैसनर ने रॉलिंस को बुरी तरह पीट दिया था। जब रॉलिंस को रिंग में लाया गया और मैच शुरु करने के लिए ऑफिशियल बेल बजी तो लैसनर ने फिर अटैक शुरु कर दिया। लगातार तीन सुप्लेक्स लगाकर लैसनर ने रॉलिंस को संभलने का मौका नहीं दिया।रॉलिंस ने लैसनर को लो-ब्लो दिया और मुकाबले में वापसी की और लगातार 3 बार ब्रॉक लैसनर को कर्ब स्टॉम्प का शिकार बनाया। इसके बाद रॉलिंस ने लैसनर को पिन करके मुकाबला अपने नाम कर लिया।WE HAVE A NEWWWWWWWWWW UNIVERSAL CHAMPION, and his name is @WWERollins! #WrestleMania pic.twitter.com/PHFHq6GMdE— WWE (@WWE) April 7, 2019रॉलिंस के टाइटल जीतते ही मेटलाइफ स्टेडियम में मानों खुशी की लहर दौड़ गई और लोगों ने जमकर रॉलिंस को चीयर करना शुरु कर दिया। रॉलिंस ने भी टाइटल हाथ में आते ही उसकी खुशी मनानी शुरु कर दी। रॉलिंस ने टाइटल को हाथ में लेकर उसे स्टेज पर खड़े होकर खूब घुमाया और लोगों को दिखाया कि यह जीत उनके लिए कितनी मायने रखती है। रैसलमेनिया 31 में भी सैथ रॉलिंस ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद टाइटल को इसी तरह से घुमाया था। "WE DID IT!!!!!"You can OFFICIALLY call @WWERollins... BEAST SLAYER! #WrestleMania pic.twitter.com/fxgJliTRzp— WWE Universe (@WWEUniverse) April 7, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं