WWE: WWE Money in the Bank 2023 में ऐसे कई मुकाबले हुए जिन्होंने इस इवेंट को फैंस के लिए बहुत यादगार बनाया है। शो की शुरुआत मेंस MITB लैडर मैच के जबरदस्त एक्शन के साथ हुई, लेकिन इस बीच सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और फिन बैलर (Finn Balor) के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच ने भी धमाल मचाया।सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के मैच की शुरुआत जबरदस्त अंदाज में हुई, जहां शुरुआत से ही दोनों ने बड़े मूव्स का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। इस बीच रॉलिंस द्वारा पेडिग्री लगाने के बाद भी बैलर का किकआउट करना बेहद चौंकाने वाला लम्हा रहा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Damian Priest might have inadvertently cost Finn Balor the World Heavyweight Championship!#WWE #MITB369Damian Priest might have inadvertently cost Finn Balor the World Heavyweight Championship!#WWE #MITB https://t.co/UgGrUE8z5mवहीं जब मेंस Money in the Bank विनर डेमियन प्रीस्ट ब्रीफकेस के साथ बाहर आए, तब फैंस ने 'कैश-इन' के चैंट्स करने शुरू किए। मगर प्रीस्ट रिंगसाइड पर बैठे गए और जब फिन बैलर कू डी ग्रा लगाने के लिए टॉप रोप के ऊपर चढ़े, तब प्रीस्ट खड़े हो गए। इस कारण बैलर का ध्यान भटक गया, वहीं जब उन्होंने अपना फिनिशर परफॉर्म किया तो रॉलिंस नीचे से हट गए। अगले ही पल रॉलिंस ने स्टॉम्प मूव लगाकर अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। ये भी कहना गलत नहीं होगा कि बैलर को कहीं ना कहीं प्रीस्ट के कारण हार मिली है।WWE वर्ल्ड हैवीवेट बनने के बाद Seth Rollins ने Money in the Bank के रूप में पहली बार प्रीमियम लाइव इवेंट में डिफेंड किया अपना टाइटलSportskeeda Wrestling@SKWrestling_#AndStill..@WWERollins retains!#WWE #MITB5214#AndStill..@WWERollins retains!#WWE #MITB https://t.co/lXIt15e8dJआपको याद दिला दें कि सैथ रॉलिंस ने Night of Champions 2023 में हुए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में एजे स्टाइल्स को हराकर टाइटल अपने नाम किया था। उनका पहला टाइटल डिफेंस जून महीने के एक Raw एपिसोड में आया, जहां उन्होंने डेमियन प्रीस्ट को पिन किया था।मगर Money in the Bank ऐसा पहला प्रीमियम लाइव इवेंट रहा, जहां रॉलिंस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद अपने टाइटल को डिफेंड करने रिंग में उतरे। फिन बैलर के साथ उनका मैच शुरू से लेकर अंत तक धमाकेदार रहा। हालांकि बैलर को हार झेलनी पड़ी, लेकिन मैच में इस तरह के संकेत जरूर मिले हैं कि बहुत जल्द बैलर और प्रीस्ट के बीच दुश्मनी को ऑफिशियल रूप से शुरू किया जा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।