WWE: WWE सुपरस्टार्स पूरी दुनिया में बहुत ही प्रसिद्ध हैं और आज के दौर में सोशल मीडिया के कारण उनकी जिंदगी भी स्पॉटलाइट का हिस्सा बन गई है। सुपरस्टार्स की निजी जिंदगी भी इससे अधूरी नहीं रह पाती और उनके साथ जुडने वाला शख्स खुद ही की दुनिया का हिस्सा बन जाता है।खबरों और अफवाहों के बीच मौजूदा समय में अपनी निजी जिंदगी को छुपाना बहुत ही मुश्किल होता है। हालांकि, कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी निजी जिंदगी को ज्यादा किसी के सामने नहीं आने दिया है।इस लिस्ट में हम 4 मौजूदा WWE स्टार्स के बारे में जानेंगे जिन्होंने अपने रिलेशनशिप को बहुत ही प्राइवेट रखा।#4 सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस और बैकी लिंच WWE के फेमस कपल में से एक हैं। हालांकि,पहले जहां रॉलिंस कई पब्लिकली रिलेशन में थे वही बैकी भी पूर्व MMA फाइटर ल्यूक सैंडर्स के साथ इंगेज थीं। सैथ और बैकी 2019 में एक दूसरे के करीब आए लेकिन कई महीनों तक दोनों ने इस रिलेशन को बहुत ही सीक्रेट रखा।ऐज और बेथ फीनिक्स के साथ स्टोरीलाइन ट्विटर फ्यूड के दौरान दोनों के साथ होने की पुष्टि हुई। कुछ ही समय बाद द आर्किटेक्ट और द मैन ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया और पिछले साल ही दोनों ने शादी की। हालांकि अब दोनों सुपरस्टार्स जरूर एक दूसरे को लेकर पोस्ट करते रहते हैं। #3 ब्रॉक लैसनर और सेबलUFC Europe@UFCEuropeA victorious Brock Lesnar and the beautiful Sable at #UFC200462278A victorious Brock Lesnar and the beautiful Sable at #UFC200 https://t.co/ZkiIsb6X81यह बात किसी से नहीं छुपी है कि ब्रॉक लैसनर बाकी सुपरस्टार्स से बिल्कुल अलग हैं। भले ही पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हों लेकिन वो सभी से दूर एकांत में रहना पसंद करते हैं। उनका सोशल मीडिया में कोई भी अकाउंट या पेज नहीं है जहां वो अपनी जिंदगी के बारे में कुछ भी शेयर करें।ब्रॉक और पूर्व विमेंस चैंपियन सेबल ने 2006 में शादी की जिसके बाद उनके दो बच्चे हुए। सेबल के WWE छोड़ने के बाद उनके बारे में बहुत ही कम अपडेट हैं यहां तक कि लैसनर के बच्चों की गिनी-चुनी फोटो ही ऑनलाइन मिलती हैं। यह पावर कपल अपनी जिंदगी को ज्यादा पब्लिक नहीं करते हैं और प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं। #2 मौजूदा WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर और जिनीGUNTHER@Gunther_AUT6548241👑 https://t.co/KFoGB813P1इस साल की शुरुआत में मेन रोस्टर में आने के बाद पूर्व NXT यूके चैंपियन गुंथर अभी तक हारे नही हैं। कंपनी भी उन्हें एक बड़े सुपरस्टार की तरह बेहतरीन पुश दे रही है। उनका ऑन स्क्रीन किरदार विलन की तरह होने के कारण वो अपनी पार्टनर जिनी के साथ रिश्ते को लेकर बहुत ही प्राइवेसी रखते हैं।हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो गुंथर NXT.स्टार जिनी के साथ निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए हैं। जिनी का फ़ेसबुक स्टेटस अब "मैरिड" में बदल गया है साथ ही उन्होंने अपना सरनेम मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के सरनेम के जैसा कर दिया है। इस वेडिंग सेरेमनी को बहुत ही ज्यादा सीक्रेट रखा गया था।#1 मैंडी रोज और टीनो सबेटेलीमैंडी रोज ने NXT में वापसी के बाद बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है। टॉक्सिक अट्रेक्शन की लीडर का मल्टीकलर ब्रांड की विमेंस डिवीजन पर दबदबा बना हुआ है। बहुत ही कम लोगों को पता है कि मौजूदा NXT विमेंस चैंपियन मैंडी रोज पूर्व NXT स्टार टीनो सबेटेली के साथ रिलेशनशिप में हैं।रोज और टीनो ने लंबे समय तक अपने संबंध को प्राइवेट रखा था। 2018 में दोनों का रिश्ता तब सार्वजनिक हुआ जब सबेटेली को WWE से रिलीज कर दिया गया। इसके बाद कई अफवाहें सामने आई कि दोनों अब अलग हो चुके हैं। हालांकि, ये खबरें बाद में गलत साबित हुई। अभी भी दोनों अपनी निजी जिंदगी को स्पॉटलाइट से दूर ही रखते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।