Seth Rollins-Bron Breakker Destroys Sami Zayn: WWE Raw का हालिया एपिसोड एकदम जबरदस्त रहा। इसी बीच रोमन रेंस के साथी सैमी ज़ेन (Sami Zayn) को अपने दोस्त से बड़ा धोखा मिला। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का WrestleMania 41 में हील टर्न हुआ था और इसके बाद से वो अपना नया फैक्शन बना चुके हैं। अब रॉलिंस ने उन्हें समझाने आए अपने दोस्त सैमी को ही अपना शिकार बना लिया।
WWE Raw की शुरुआत में सैथ रॉलिंस, ब्रॉन ब्रेकर और पॉल हेमन का सैगमेंट देखने को मिला। सैमी ज़ेन ने आकर सैथ को समझाने का प्रयास किया कि वो गलत राह पर हैं। सैथ ने सैमी को अपना अच्छा दोस्त बताया और इन चीजों से दूर रहने की सलाह दी। बाद में पॉल हेमन ने बैकस्टेज सैमी से मुलाकात करते हुए बड़ा ऑफर दिया। पॉल हेमन ने बताया कि ब्रॉन ब्रेकर, ज़ेन से मैच चाहते हैं लेकिन वो इसे रोक सकते हैं।
पॉल ने सैमी को WWE SmackDown में भेजने का ऑफर रखा और बताया कि वो भविष्य में गारंटी वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल करेंगे। कुछ देर में बाद सैथ रॉलिंस ने रिंग में आकर सैमी ज़ेन से जवाब मांगा। सैमी ने इंकार कर दिया। इसी वजह से ब्रॉन ब्रेकर ने एंट्री की और सैमी से उनका मैच देखने को मिला। असली ब्लडलाइन मेंबर ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंत में ब्रॉन ने स्पीयर की बारिश कर दी। रेफरी ने मैच को खत्म कर दिया और ब्रॉन ब्रेकर को रेफरी स्टॉपेज के कारण जीत मिली।
जब ऑफिशियल और मेडिकल टीम रिंग में आकर सैमी ज़ेन को चेक कर रही थी, उस समय रॉलिंस, ब्रॉन को समझा रहे थे। अचानक रॉलिंस ने रिंग में धराशाई ज़ेन पर स्टॉम्प लगा दिया। सैथ इसके पहले तक सैमी को अपना दोस्त मानकर उनका अच्छा सोच रहे थे लेकिन आखिर उन्होंने उनपर अटैक कर दिया।
WWE Raw के आखिरी एपिसोड में सीएम पंक और रोमन रेंस का हुआ था बुरा हाल
WWE Raw के इस हफ्ते जिस तरह से सैथ रॉलिंस और उनके साथियों ने बवाल मचाया था, उसी तरह का प्रदर्शन पिछले हफ्ते भी था। उन्होंने सीएम पंक और रोमन रेंस की हालत खराब कर दी थी। इसी के चलते ब्रॉन ब्रेकर और सैथ रॉलिंस साथ आ गए। पंक, रोमन और ज़ेन धराशाई हो गए हैं। अब देखना होगा कि हील फैक्शन का अगला कदम क्या होता है।