Roman Reigns Rival Big Claim: रोमन रेंस (Roman Reigns) के कट्टर दुश्मन का अभी तक WWE WrestleMania 41 के लिए मैच बुक नहीं किया गया है। अब इस सुपरस्टार ने इस साल शोज ऑफ शोज के मैच कार्ड में अपनी मौजूदगी को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। यह सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) हैं जिनकी मौजूदा समय में रोमन के साथ-साथ सीएम पंक से भी दुश्मनी देखने को मिल रही है। रॉलिंस का कुछ हफ्ते पहले Raw में पंक के खिलाफ स्टील केज मैच भी देखने को मिला था। रेंस ने इस मुकाबले के दौरान वापसी करके सैथ को केज से बाहर खींचते हुए उन्हें अनजाने में जीत दिलाई थी।
इसके बाद रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस के साथ-साथ सीएम पंक की भी जोरदार पिटाई कर दी थी। इस वजह से WrestleMania 41 में रोमन vs सैथ vs पंक का ट्रिपल थ्रेट मैच होने की अफवाहें सामने आने लगी हैं। रॉलिंस ने हाल ही में Front Office Sports को दिए इंटरव्यू में WrestleMania के कार्ड में अपने मैच के प्लेसमेंट के बारे में बात की। सैथ रॉलिंस ने हुंकार भरते हुए कहा कि उनका मैच कार्ड में किसी भी पोजिशन पर हो लेकिन वो अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे। सैथ ने कहा,
"मुझे नहीं लगता है कि यह उतना महत्वपूर्ण है कि मेरे मुकाबले को कार्ड में कौन सी जगह दी जाती है। जब आप मैच में मौजूद नामों को देखेंगे और यह मेन इवेंट है। यह फर्क नहीं पड़ता है कि मुकाबले को कार्ड में कौन सी पोजिशन पर कराया जाता है।"
WWE SmackDown में सैथ रॉलिंस का रोमन रेंस और सीएम पंक से कंफ्रंटेशन होना है
WWE SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस के साथ-साथ सैथ रॉलिंस और सीएम पंक भी मौजूद रहने वाले हैं। देखा जाए तो ये तीनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। यही कारण है कि रोमन, सैथ और पंक इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में ब्रॉल करके एक-दूसरे की हालत खराब करते हुए दिखाई दे सकते हैं। संभव है कि इसके बाद WWE WrestleMania 41 के लिए रेंस vs रॉलिंस vs सीएम के ट्रिपल थ्रेट मैच का भी ऐलान कर सकती है।