WWE ड्राफ्ट का दूसरा भाग इस हफ्ते रॉ में पूरा हो गया है। लेकिन शो की सबसे बड़ी हाईलाइट रहा सैथ रॉलिंस का ब्रे वायट के फायरफ्लाई फनहाउस पर हमला करना। शो की शुरुआत में ही रॉलिंस ने बता दिया था कि वह द फीन्ड के हमलों से तंग आ चुके हैं तो उन्होंने फैसला किया है कि वह अब उन्हें ढूंढ कर उन पर हमला करेंगे और अपने बुरे सपने का अंत करेंगे।रॉ के मेन इवेंट खत्म होने के बाद फायरफ्लाई फनहाउस का एक छोटा सा एपिसोड देखने को मिला। उस एपिसोड में वायट हर बार की तरह यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस के बारे में बात कर रहे थे। लेकिन तभी वहां सैथ आ गए और उन्होंने वायट पर हमला करना शुरू कर दिया। उन्होंने दीवार पर लगी अपनी तस्वीर को देखा और फिर उसे नीचे फेंक दिया।ये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स: 14 अक्टूबर, 2019इसके बाद वायट ने उन्हें रुकने के लिए कहा लेकिन रॉलिंस ने उनकी नहीं सुनी। रॉलिंस ने वहां रखी टेबल पर आग लगा दी। लाइट्स बंद होने से पहले रॉलिंस उस कमरे से निकल गए।#UniversalChampion @WWERollins is IN the #FireflyFunhouse and decided to #BurnItDown!!! Watch out, @WWEBrayWyatt! #RAW pic.twitter.com/3li0MRozeE— WWE (@WWE) October 15, 2019इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में यह घोषणा की गई कि रॉलिंस और द फीन्ड का मुकाबला 31 अक्टूबर को हो रहे क्राउन ज्वेल में होगा। यह फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच होगा।इन दोनों के बीच जो आख़िरी मुकाबला हुआ था वह हैल इन ए सैल में लड़ा गया था जो विवादों से भरा हुआ था। WWE इन दोनों की दुश्मनी को अब एक अच्छा अंत दे सकती है। ड्राफ्ट के बाद रॉलिंस अब रॉ में है और फीन्ड स्मैकडाउन में तो यह कह सकते हैं कि इन दोनों के बीच यह आखिरी मुकाबला होगा अपने-अपने ब्रांड में जाने से पहले।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं