Raw में सैथ रॉलिंस ने सीएम पंक को कहा डरपोक

सीएम पंक और सैथ रॉलिंस
सीएम पंक और सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस ने आज रॉ के एपिसोड की शुरुआत अपने एक प्रोमो से की थी। उन्होंने पूरे रॉ रोस्टर को बुलाया और सर्वाइवर सीरीज को लेकर बात की। इस सैगमेंट के दौरान शिकागो के फैंस ने 'सीएम पंक' के चैंट्स लगाना शुरू कर दिए। रॉलिंस को शायद यह बात पसंद नहीं आयी और उन्होंने इस चैंट पर एक जबरदस्त जवाब दिया।

सैथ रॉलिंस ने कहा:

मैंने सीएम पंक को यहां लाने की कोशिश की, मैं माफी मांगता हूं, वह यहां आना ही नहीं चाहते। वह लॉस एंजिलिस में एक टेबल के पीछे बैठना और बदलाव के बारे में बात करना चाहते हैं। वह खुद कुछ करने से काफी ज्यादा डरते हैं।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिनका फैंस टेलीविजन पर लंबे समय से इंतज़ार कर रहे है

डब्लू डब्लू ई (WWE) बैकस्टेज पर आने के बाद सैथ रॉलिंस ने सीएम पंक को चैलेंज किया था लेकिन पंक ने इसपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। बाद में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने पंक को डरपोक भी कहा। रॉलिंस लगातार पूर्व WWE चैंपियन को ताने मार रहे हैं।

पंक ने पहले ही बताया कि रॉलिंस को हील टर्न लेना चाहिए और अपने सारे ट्वीट हटा देने चाहिए। रॉलिंस ने लाइव टीवी पर सीएम पंक के नाम का उपयोग करते हुए उनके WWE में आने को एक कदम आगे बढ़ा दिया है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ishaan Sharma
App download animated image Get the free App now