Royal Rumble 2025 Winner: गुंथर (Gunther) WWE में SummerSlam 2024 से ही वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए हैं। अब डेव मैल्टज़र ने अगले साल Royal Rumble विजेता को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने दो बड़े स्टार्स का नाम लिया जो कि यह मुकाबला जीतकर WrestleMania 41 में रिंग जनरल को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच की चुनौती दे सकते हैं। Keepin' It 100 पॉडकास्ट पर मैल्टज़र से अगले साल Royal Rumble विजेता के बारे में पूछा गया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि द रॉक खुद को Royal Rumble 2025 मैच जीतने के लिए बुक करके WrestleMania में कोडी रोड्स को टाइटल मैच की चुनौती दे सकते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने सैथ रॉलिंस या सीएम पंक के भी अगले साल Royal Rumble मैच जीतने की अटकलें लगाईं। डेव मैल्टज़र ने कहा कि अगर द रॉक Royal Rumble 2025 मैच नहीं जीतते हैं तो सैथ या पंक को यह मैच जीतने के लिए बुक किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि रॉलिंस या सीएम Royal Rumble विजेता बनने के बाद WrestleMania में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को मैच की चुनौती दे सकते हैं। सीएम पंक अभी तक अपने करियर में Royal Rumble मैच नहीं जीत पाए हैं। अगर वो अगले साल इस मुकाबले को जीतते हैं तो इतिहास रच देंगे। डेव मैल्टज़र ने पॉडकास्ट में कहा,
"आप जिस भी चैंपियन को चैलेंज करना चाहे, भले ही यह गुंथर हो या कोई और। अगर गुंथर WrestleMania 41 तक चैंपियन रहते हैं तो सैथ या पंक में से कोई एक मैच जीतकर उन्हें WrestleMania में टाइटल मैच की चुनौती दे सकते हैं।"
WWE एनालिस्ट ने ब्रॉक लैसनर के Royal Rumble 2025 मैच जीतने का किया दावा
ब्रॉक लैसनर WWE SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ मिली करारी हार के बाद से ही ब्रेक पर हैं। WWE एनालिस्ट सैम रॉबर्ट्स ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट NotSam Wrestling पर दावा किया कि ब्रॉक Royal Rumble 2025 मैच में वापसी करके इसे जीत सकते हैं। उन्होंने कहा,
"अगर आप ब्रॉक लैसनर vs गुंथर मैच कराना चाहते हैं तो मुझे लगता है कि यह WrestleMania में होना चाहिए। यह मैच मेरे दिमाग में नहीं है क्योंकि मैं WrestleMania में गुंथर vs जॉन सीना मैच देखना चाहता हूं। हालांकि, अगर आप WrestleMania में ब्रॉक vs गुंथर कराने वाले हैं तो लैसनर Elimination Chamber मैच या Royal Rumble जीत सकते हैं।"