सुपर शोडाउन का जो अंत हुआ वो किसी ने सोचा नहीं था। आप कुछ ही कहें लेकिन पूरी दुनिया इसके बारे में बात कर रही है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए द फीन्ड और गोल्डबर्ग का मैच मेन इवेंट में हुआ था। लेकिन गोल्डबर्ग ने इस मैच में जीत हासिल कर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। इसके बाद फैंस चौंक गए। फीन्ड का कैरेक्टर बहुत अच्छे से बिल्ड किया गया था और अचानक इस तरह हारना फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। गोल्डबर्ग पार्ट टाइमर है और इसी वजह से फैंस गुस्सा हो गए।गोल्डबर्ग के जैकहैमर से फीन्ड चित हो गए और हार गए। पिछले साल सऊदी अरब में ही फीन्ड ने सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। सैथ रॉलिंस ने अब इस बात को लेकर ट्वीट किया है। और सैथ की तरफ से ट्वीट आएगा ये सभी को पता था।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 के लिए रोमन रेंस के सबसे बड़े मैच का हुआ ऐलानIf only I had pulled out the Jackhammer...— Seth Rollins (@WWERollins) February 28, 2020सैथ रॉलिंस ने इस ट्वीट के जरिए फीन्ड और गोल्डबर्ग पर निशाना साधा है। फीन्ड के हाथों हारने के बाद सैथ रॉलिंस नीचे की ओर नहीं गए बल्कि वो रॉ टैग टीम चैंपियन भी बने। सुपर शोडाउन में भी बडी मर्फी के साथ मिलकर उन्होंने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। द फीन्ड के अलावा कई ऐसे सुपरस्टार्स है जिन्हें पहले गोल्डबर्ग जैकहैमर लगा चुके हैं। और सुपरस्टार्स इससे बच भी गए। सैथ रॉलिंस ने इसी बात का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वो होते तो बच जाते। फीन्ड का किरदार इस तरह का है उस हिसाब से उन्हें काफी कमजोर यहां पर दिखाया गया। इसी बात से सभी लोग नाराज है। फीन्ड के खिलाफ सैथ रॉलिंस हारे थे इसी वजह से उन्होंने मजाक बनाया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।