सैथ रॉलिंस ने हाल ही में अगले हफ्ते रॉ में रे मिस्टीरियो के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर ट्वीट किया था। आपको बता दें कि इसके कुछ घंटों बाद साशा बैंक्स ने बिलकुल ऐसा ही ट्वीट करके द आर्किटेक्ट का मज़ाक उड़ाया था। इस घटना के बाद से ही यूनिवर्सल चैंपियन ने अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया है।रॉ सीजन प्रीमियर में रे मिस्टीरियो का सामना करने को लेकर रॉलिंस काफी उत्साहित थे और उन्होंने इस बारे में कहा था कि वह एक ऐसे इंसान का सामना करने वाले हैं जिसका सामना वह हमेशा से करना चाहते थे। हालांकि, रॉलिंस के उनका ट्विटर अकाउंट बंद करने के कारण बाकी ट्वीट्स की तरह यह ट्वीट भी अब मौजूद नहीं है।जैसा कि हमने आपको बताया, द बॉस ने भी लगभग एक जैसा ही ट्वीट करके बैकी लिंच के मंगेतर का मजाक उड़ाया था। इसके बाद शार्लेट फ्लेयर ने भी बैंक्स को जवाब देते हुए एक ट्वीट किया।यह भी पढ़े: 5 चीजे़ं जो फैंस विंस मैकमैहन के बारे में कभी समझ नहीं पाएंगे शार्लेट के ट्वीट करने के बाद बैंक्स ने एक GIF पोस्ट किया। इस GIF में सैथ रॉलिंस अपनी आँखों से आँसू पोछते हुए नजर आ रहे हैं और उनके बगल में उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड खड़ी दिखाई दे रही है।Me too pic.twitter.com/FY4HoF0TmP— $asha Banks (@SashaBanksWWE) September 27, 2019ऐसा लग रहा है कि साशा के ट्वीट्स से तंग आकर ही सैथ रॉलिंस ने अपना अकाउंट बंद किया है। पिछले हफ्ते रॉ में फेटल 5-वे मैच जीतकर मिस्टीरियो ने रॉ सीजन प्रीमियर में रॉलिस के खिलाफ मैच में जगह बनाई। अगर इस मैच में द बीस्टस्लेयर अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहते हैं तो इसके बाद वह हैल इन ए सैल में द फीन्ड के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं