Seth Rollins & CM Punk: WWE दिग्गज सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने हाल ही में Fox Sports Radio के साथ इंटरव्यू में सीएम पंक (CM Punk) पर निशाना साधा और उनकी एक तरह से बेइज्जती की। उन्होंने लोगन पॉल (Logan Paul) की पूर्व WWE चैंपियन से तुलना करते हुए उन्हें मतलबी कहा। सैथ रॉलिंस ने यह भी बताया कि वो इस तरह के लोगों को इंडस्ट्री का हिस्सा बनाना पसंद नहीं करेंगे। उन्होंने कहा,“सीएम पंक aur लोगन पॉल दो अलग तरह के व्यक्ति हैं। हालांकि, दोनों ही बहुत मतलबी हैं। अगर आप मेरी मदद नहीं करेंगे, तो मैं आपको अपनी इंडस्ट्री का सदस्य नहीं बनाना चाहता हूँ। मैं आपको हमारी कंपनी (WWE) का हिस्सा नहीं बनाना चाहता हूँ। मैं इस चीज़ पर यही कहना चाहूंगा।" आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:WWE दिग्गज CM Punk का Seth Rollins के करियर पर बहुत प्रभाव रहा हैसैथ रॉलिंस ने यह भी बताया कि सीएम पंक का उनके करियर पर बहुत प्रभाव रहा है लेकिन अब उनका दिमाग अलग तरह से चल रहा है। रॉलिंस ने कहा,“और मैं अंत में सीएम पंक के बारे में एक बात बोलना चाहूंगा और इस चीज़ को सकारात्मक तरीके से खत्म करना चाहूंगा कि उन्होंने मेरे करियर को काफी आगे बढ़ाया है। ऐसे में मुझे उनके बारे में खराब चीज़ें बोलते हुए अच्छा नहीं लगता। उन्होंने मेरी बहुत मदद की। वो मेरे करियर के दौरान ज्यादातर समय अच्छे व्यक्ति रहे हैं लेकिन पता नहीं, शायद पिछले 6-7 सालों से वो अलग तरीके से सोच रहे हैं। हम चीज़ों को लेकर एक मत पर नहीं हैं। यह देखना कि उन्होंने कुछ किया और फिर हर चीज़ का श्रेय खुद को दिया। इसी कारण मैं उनका फैन नहीं हूँ। उनके लिए एक अलग जगह है। उन्हें अभी बहुत कुछ देना है और काश उनका दिमाग सही जगह पर रहता।"WrestlePurists@WrestlePurists“He was shooting 100%. I’m just glad I didn’t have to say it.I’m just glad people can’t look at me now and be like I’m a hater.”- Booker T on Seth Rollins calling CM Punk a cancer(via Hall Of Fame)138895सैथ रॉलिंस और सीएम पंक ने कई बार साथ में काम किया है। पंक ने शुरुआती समय में द शील्ड की बहुत मदद की थी। हालांकि, सैथ रॉलिंस की इन बातों को सुनकर अब फैंस को लग रहा है कि दोनों दिग्गजों को आने वाले समय में आमने-सामने आना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।