WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने हाल ही में एलेक्स मैकार्थी से बातचीत की और बताया कि वो WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज के साथ लड़ना चाहते हैं। सैथ रॉलिंस ने इसके पीछे का दिलचस्प कारण भी बताया। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच का इतिहास काफी पुराना है। सैथ रॉलिंस ने बताया कि वो 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन से लड़ना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि अभी भी दोनों के बीच की दुश्मनी खत्म नहीं हुई है। दोनों सुपरस्टार्स 2020 रॉयल रंबल मैच में आमने सामने आए थे, इसके अलावा कुछ साल पहले रॉ में सैथ रॉलिंस ने ऐज के ऊपर जानलेवा अटैक किया था। एलेक्स मैकार्थी ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी:On a call with Seth Rollins.He says he wants to face Edge. He feels there's unfinished business from this year's Royal Rumble and from when he 'threatened' him on RAW. He feels there's a good story to be told there.— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) May 7, 2020WWE में सैथ रॉलिंस और ऐज के बीच क्या हुआ है?ऐज ने 2020 रॉयल रंबल मैच में एंट्री की थी। इस मैच के दौरान ऐज , ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस ने अपना फिनिशर सैथ रॉलिंस के ऊपर लगाया था। अंत में ड्रू मैकइंटायर ने रॉलिंस को मैच से एलिमिनेट कर दिया था। यह भी पढ़ें: रोमन रेंस को WWE की खास वीडियो से हटाने का कारण सामने आयाइससे पहले 2014 में जॉन सीना के खिलाफ फिउड के समय सैथ रॉलिंस ने रॉ के एपिसोड में ऐज को अपना निशाना बनाया था। उन्होंने सीना को धमकी दी थी कि अगर वो अथॉरिटी को वापस नहीं लाते, तो वो ऐज को कर्ब स्टॉम्प दे देंगे। अंत में सीना ने ऐज को बचा लिया था। ऐज ने इसी साल 2011 के बाद वापसी की और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ रेसलमेनिया में मैच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच लड़ा और जीता भी था। ऐज रॉ में अगले हफ्ते वापसी करने वाले हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सैथ रॉलिंस और ऐज के बीच रॉ में आमना सामना होता है या नहीं। निश्चित ही अगर ऐसा होता है, तो यह फिउड काफी यादगार हो सकती है और दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है।