Seth Rollins Dominates SmackDown: WWE SmackDown के एपिसोड द्वारा मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2025) को हाइप किया गया। इसी बीच ब्लू ब्रांड के शो में Raw रेसलर और उनके साथियों का दबदबा देखने को मिला। उन्होंने सुपरस्टार्स का हाल बेहाल कर दिया। यह स्टार और कोई नहीं, बल्कि सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) हैं। सैथ रॉलिंस 2025 के मेंस Money in the Bank लैडर मैच का हिस्सा बनते हुए नजर आएंगे। उन्होंने WWE SmackDown की शुरुआत में प्रोमो कट किया और लैडर मुकाबले का हिस्सा बनने वाले सोलो सिकोआ ने दखल दिया। उन्होंने एक-दूसरे पर निशाना साधा लेकिन ब्रॉल नहीं हुआ। कुछ देर बाद एलए नाइट ने प्रोमो कट करके Money in the Bank मैच जीतने की बात कही। View this post on Instagram Instagram Postनाइट का बाद में एलिस्टर ब्लैक से मैच हुआ। अंत में जब नाइट के पास मोमेंटम था, उस समय सैथ रॉलिंस ने आकर उनपर स्टॉम्प लगा दिया। इसी के चलते मैच नो कॉन्टेस्ट में खत्म हुआ। ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने भी एंट्री की। उन्होंने मेगास्टार और पूर्व AEW रेसलर, दोनों का हाल बेहाल कर दिया। सैथ और उनके साथियों का दबदबा सिर्फ यहां खत्म नहीं हुआ। WWE Money in the Bank लैडर मैच में हिस्सा लेने वाले एंड्राडे और पेंटा ने क्रीड ब्रदर्स को टैग टीम मैच में हरा दिया। बाद में सैथ रॉलिंस और उनके फैक्शन ने आकर इन दोनों रेसलर्स पर भी हमला करके उनका हाल बेहाल किया। पॉल हेमन ने प्रोमो कट करते हुए सैथ रॉलिंस की तारीफ की और अपने फैक्शन को जबरदस्त तरीके से हाइप किया। View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स का हुआ कंफ्रंटेशन पॉल हेमन के WWE SmackDown में प्रोमो के बीच कोडी रोड्स का दखल देखने को मिला। उन्होंने आकर सैथ रॉलिंस को कंफ्रंट किया लेकिन उनके बीच माइक पर कोई बातचीत नहीं हुई। जे उसो ने भी एंट्री की। लगा था कि कुछ बड़ा होगा लेकिन सैथ अपने ग्रुप के साथ बैकस्टेज चले गए। ऐसा लग रहा है कि विजनरी और अमेरिकन नाईटमेयर के बीच यहां से दुश्मनी की नींव रख दी गई है। आने वाले महीनों में वो आमने-सामने हो सकते हैं और एक बार फिर पहले की तरह अपनी स्टोरी द्वारा फैंस का मनोरंजन कर सकते हैं।