हैल इन ए सैल के विवादों से भरे अंत के बाद यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस एक फैन से लगभग भिड़ गए थे। जिन्होंने एक साइनबोर्ड पर लिखा हुआ था कि सैथ रॉलिंस कूल नहीं हैं। रॉलिंस ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया एक ट्वीट के ज़रिए ज़ाहिर की है। Survive and Prevail is bigger than just what happens between the ropes. Question everything, even yourself, and fight your heart out every step of the way. #sethrollinsisnotcool— Seth Rollins (@WWERollins) October 8, 2019क्लैश ऑफ चैंपियंस में सैथ रॉलिंस ने अपने यूनिवर्सल टाइटल का बचाव किया। लेकिन तभी द फीन्ड ने सैथ पर हमला कर दिया और उन्हें स्टेज पर मैंडिबल क्लॉ दिया। फीन्ड ने पहले ही बता दिया था कि वह बेल्ट के पीछे हैं। फीन्ड पिछले एक महीने से रॉलिंस पर हमला कर रहे हैं और इन हमलों के कारण सैथ भी उनसे डर चुके थे।ये भी पढ़ें: लगभग 5 सेकेंड्स में चैंपियन बनने के बाद अपने पुराने दुश्मन को देख रिंग छोड़कर भागे ब्रॉक लैसनरहैल इन ए सैल में मुकाबला करने से पहले दोनों सुपरस्टार्स 2 बार लाइव इवेंट्स में एक-दूसरे का आमना सामना कर चुके थे। दोनों बार फीन्ड ने रॉलिंस की कर्ब स्टॉम्प का सामना किया था। हैल इन ए सैल में यह मैच एक अनोखे तरीके से हुआ क्योंकि पूरे सैल पर लाल रौशनी हुई थी।इससे बहुत से दर्शकों ने शिकायत की उन्हें साफ दिखाई नहीं दे रहा है। मैच में 11 स्टॉम्प खाने के बाद भी फीन्ड ने किकआउट कर दिया। इस कारण गुस्से में सैथ रॉलिंस ने फीन्ड के मुंह पर स्लेजहैमर से वार किया। उसके बाद रेफ़री ने मैच को वहीं रोक दिया। तभी सारे फैंस जोर-जोर से बू करने लग गए।जब रॉलिंस मैच खत्म होने के बाद वहां से जा रहे थे, तभी एक फैन ने उन्हें एक साइन दिखा कर चिढ़ाया जिस पर लिखा था सैथ रॉलिंस कूल नहीं हैं। उस समय रेफ़री ने बीच में आकर बात को आगे बढ़ने से रोक दिया। इसका जवाब सैथ ने अब ट्वीट के ज़रिए दिया है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं