इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन(SmackDown) में सिजेरो और जे उसो(Jey Uso) का मैच हुआ। ये मैच तो शानदार हुआ लेकिन सैथ रॉलिंस(Seth Rollins) ने अचानकर आकर सिजेरो पर हमला कर दिया। रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 में सिजेरो(Cesaro) ने शानदार मैच में सिजेरो को हराया था। सभी को लगा था कि दोनों की राइवलरी खत्म हो गई है लेकिन अभी काम खत्म नहीं हुआ है। सैथ रॉलिंस ने खतरनाक गुस्सा इस बार ब्लू ब्रांड के एपिसोड में दिखाया।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने की दिग्गजों की 'बेइज्जती', मेन इवेंट में पूर्व चैंपियन ने मचाया जबरदस्त बवालWWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने कही बड़ी बातWWE SmackDown के एपिसोड में बवाल मचाने के बाद सैथ रॉलिंस ने इस अटैक को लेकर ट्विटर पर बयान दिया।Nothing is OVER until I SAY IT’S OVER!!!— Seth Rollins (@WWERollins) April 17, 2021सैथ रॉलिंस ने साफ कह दिया है कि जब तक वो नहीं चाहेंगे तब तक ये राइवलरी खत्म नहीं होगी। सैथ रॉलिंस ने जब ब्लू ब्रांड में वापसी की थी तब उनकी फ्यूड सिजेरो के साथ शुरू हुई थी। कुछ हफ्तों की फ्यूड के बाद WrestleMania में इनका मैच तय किया गया और दोनों के बीच शानदार मैच हुआ। सिजेरो ने यहां पर शानदार जीत हुई और तब लग गया कि उन्हें अब पुश मिलने वाला है।ये भी पढ़ें:-WWE ने 10 सुपरस्टार्स को निकाला, ब्रॉक लैसनर को आखिरी मैच से पहले क्या कहा गया, जिंदर महल पर लगे गंभीर आरोप?रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी को लेकर काफी कुछ कई रिपोर्ट्स में कहा गया था। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रोमन रेंस जब प्रोमो दे रहे थे तब सिजेरो ने एंट्री की। रोमन रेंस इस बार सिजेरो से बात करने के मूड में नहीं थे इस वजह से वो चले गए थे। बाद में पॉल हेमन ने इस बात का ऐलान किया था कि जे उसो का मुकाबला सिजेरो के साथ होगा।यह भी पढ़ें:WWE दिग्गजों की कमाई आई सामने, रोमन रेंस के मैच को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, फेमस सुपरस्टार ने बनाई जबरदस्त बॉडीजे उसो और सिजेरो के बीच काफी अच्छा मुकाबला हुआ। ये मैच एकदम सही जा रहा था तभी सैथ रॉलिंस ने आकर सिजेरो के ऊपर अटैक कर दिया। सैथ रॉलिंस ने अब ट्वीट के जरिए बता दिया कि उनकी राइवलरी सैथ रॉलिंस के साथ खत्म नहीं हुई है। सैथ रॉलिंस ने साफ कह दिया कि जब तक वो नहीं चाहेंगे ये राइवलरी खत्म नहीं होगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।