सैथ रॉलिंस फिलहाल WWE के सबसे लोकप्रिय रैसलर्स में से एक हैं। WWE ने समय-समय पर उनकी लोकप्रियता का सही तरह से उपयोग किया हैं। जब भी कंपनी को सैथ रॉलिंस के जरूरत पड़ती हैं, तब वह WWE के लिए आ जाते हैं।हाल ही में डेवनपोर्ट लोवा में हुए NXT लाइव इवेंट में हमें एक चौंकाने वाली चीज़ देखने को मिली, वहां पर सैथ रॉलिंस ने अपनी सरप्राइज एंट्रेंस की। सैथ ने अपने होमटाउन फैंस के लिए एक प्रोमो कट किया साथ ही उन्हें वहां पर आने के लिए भी धन्यवाद किया। वहां पर किसी भी फैन ने सोचा नहीं होगा कि सैथ रॉलिंस वहां पर आएंगे। WWE की ओर से यह एक अच्छा विचार था, सैथ रॉलिंस का थीम सांग बजते ही सारे फैंस काफी ज्यादा चौंक गए थे।सैथ रॉलिंस ने हाल ही में रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती। इस मैच के बाद सैथ रॉलिंस ने दूसरे रैसलर्स के लिए अच्छी बुकिंग का मौका बना दिया। अब वह अपनी चैंपियनशिप को हर इवेंट में ले जा सकते हैं।Home is where the heart is. The #WWEUniversalChampion @WWERollins surprises the #NXTUniverse in #NXTDavenport! pic.twitter.com/FG9gdxYa4Y— WWE (@WWE) April 27, 2019मनी इन द बैंक से कुछ हफ्ते पहले ही उन्होंने NXT में अपनी वापसी की, उन्होंने वहां पर फैंस को खास संदेश दिया और उनका हमेशा साथ देने के लिए भी धन्यवाद किया। सैथ रॉलिंस को अगले पे-पर-व्यू मनी इन द बैंक में अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड करना है।सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स के बीच यह एक ड्रीम मैच होगा, जो अब से कुछ हफ़्तों में होने वाला है। दोनों ही रैसलर्स इस मैच को काफी यादगार बना सकते हैं। अगले कुछ हफ़्तों तक रॉ पर हमें इन दोनों के बीच इस मैच के लिए अच्छी स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है।यह देखना तो रोचक होगा कि अगर यहां पर एजे स्टाइल्स हारते हैं तो क्या उन्हें एक और मौका मिलेगा? या फिर हमें कोई नया रैसलर सैथ रॉलिंस को चैलेंज करते हुए दिखाई देगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं