डब्लू डब्लू ई (WWE) ने एक नई यूट्यूब सीरीज लॉन्च की है जिसका नाम 'WWE बंप' है। इस सीरीज में सुपरस्टार्स के इंटरव्यू अलग-अलग विषय पर लिए जाते हैं। सीरीज के पहले एपिसोड में WWE यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस आए थे। चैंपियन ने कई विषयों पर बात की जिसमें NXT का USA नेटवर्क की ओर कदम बढ़ाना भी शामिल था। पूरा एपिसोड नीचे देखा जा सकता है।
पिछले कुछ महीनों के दौरान WWE NXT सुपरस्टार मैट रिडल ने दूसरे सुपरस्टार्स के खिलाफ कई बातें कही हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने गोल्डबर्ग के लड़ने की क्षमता से की थी। रिडल और गोल्डबर्ग के इस ऑनलाइन टकराव में दोनों एक-दूसरे पर ट्वीट कर के निशाना साध रहे थे। रिडल के कमैंट्स ने AEW सुपरस्टार क्रिस जैरिको की भी खिंचाई की।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि केविन ओवेंस और शेन मैकमैहन का लैडर मैच एक अच्छा सुझाव है
WWE बंप के प्रीमियर के दौरान रॉलिंस ने भी रिडल पर निशाना साधते हुए बताया कि कुछ समय पहले हुए मैट रिडल बनाम कोल के मुकाबले में उन्होंने मौजूदा NXT चैंपियन की उम्मीद करेंगे और ऐसा ही हुआ था। रॉलिंस ने रिडल को एक घटिया रेसलर भी कहा और इसके अलावा बताया कि वह अपने काम से कुछ साबित नहीं कर रहे हैं।
अब यह देखा जाना बाकी है कि रिडल के कमैंट्स किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं या वह सिर्फ दूसरों पर निशाना साध रहे हैं। NXT के हेड ट्रिपल एच ने गोल्डबर्ग और रिडल के विवाद के तुरंत बाद ही कहा कि उन्हें इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि रिडल NXT और WWE में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं।पिछले कुछ समय में रिडल ने जिस तरह से रेसलर्स के खिलाफ बोला है उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि इन दोनों के बीच दुश्मनी नहीं दिखने वाली है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
Published 04 Oct 2019, 12:00 IST