Sports Illustrated को हाल ही में WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस(seth-rollins) ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां पर उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। साथ ही साथ उन्होंने ये भी बताया कि फ्यूचर में वो 11 बार के चैंपियन WWE दिग्गज ऐज(edge) के साथ मुकाबला कर सकते हैं। WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने इस इंटरव्यू में ये भी कहा कि ऐज के पास अभी करने को बहुत कुछ है उनका बिजनेस अभी खत्म नहीं हुआ है। खासतौर पर मेरे साथ उनका काम खत्म नहीं हुआ है। ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं कियासैथ रॉलिंस ने कहा, मैं सिर्फ ये देख सकता हूं कि हमारे रास्ते कब क्रास करें। ऐज का कॉन्ट्रैक्ट क्या है मुझे नहीं पता और रैंडी ऑर्टन के साथ उनकी स्टोरीलाइन कब तक जाएगी ये भी मुझे नहीं पता। WWE रेसलमेनिया में उनका मैच मुझे बहुत पसंद आया। WWE बैकलैश में मुझे उनके मैच का इंतजार हैंं। अगर अपनी बात करूं तो मेरे साथ अभी उनका बिजनेस खत्म नहीं हुआ है। मैं सिर्फ ये सोचता हूं कि वो किसी भी वक्त आकर मुझे चैलेंज करें और मैं उन्हें जवाद देने के लिए तैयार रहूं। काफी पहले से मैं ऐज का प्रशंसक रहा हूं। ऐज के साथ मेरी बहुत बार तुलना भी की गई है। हालांकि ये मुझे संभव नहीं लगता है लेकिन ये अच्छी बात है कि इस स्टोरीलाइन को अच्छे से बिल्ड किया जाए। जिससे आगे फ्यूचर में मेरा उनके साथ मैच हो और मैं इसके लिए हमेशा तैयार हूं।WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस और ऐज का इतिहास YOU CAN FEEL THIS.@EdgeRatedR is BACK on #RAW! pic.twitter.com/5MGEdTTrdW— WWE (@WWE) January 28, 2020साल 2014 में सैथ रॉलिंस और अथॉरिटी की फ्यूड जॉन सीना के साथ चल रही थी। दिसंबर 2014 में ऐज के गर्दन पर हमला करके सैथ रॉलिंस ने जॉन सीना से अपनी बात मनवाई थी। सैथ ने सीना को धमकी दी थी। जिसके बाद सीना मान गए और ऐज की जान बच गई थी। इस साल रॉयल रंबल में WWE दिग्गज ऐज ने धमाकेदार वापसी की है। और इसके बाद रेसलमेनिया में रैंडी ऑर्टन को हराया। अब बैकलैश में इन ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच मुकाबला होगा।सैथ रॉलिंस इस समय रॉ का हिस्सा है और ऐज भी रॉ में ही है। ऐज की दुश्मनी इस समय रैंडी ऑर्टन के साथ चल रही है। इन दोनों की स्टोरीलाइन सबसे शानदार रेसलमेनिया से रही है। बैकलैश में भी ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच शानदार मैच होने वाला है। और इसके बाद सैथ रॉलिंस और ऐज के बीच स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए