Seth Rollins: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) में एजे स्टाइल्स (Aj Styles) के खिलाफ मैच का हिस्सा थे। इस मैच के दौरान सैथ को घुटने में चोट लग गई थी। हालांकि, इसके बावजूद वो इस मैच में एजे स्टाइल्स को हराने में कामयाब रहे थे। इस जीत के साथ ही सैथ रॉलिंस WWE के नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन चुके हैं।वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद उन्होंने हाल ही में ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी। बता दें, सैथ रॉलिंस ने ट्विटर पर Night of Champions से जुड़ी एक तस्वीर पोस्ट की और इस तस्वीर में वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हाथ में लिए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने इस पोस्ट के ट्वीट में लिखा-" एक बार फिर टॉप पर सफर करने की शुरूआत करने का यह शानदार तरीका है। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन।"Seth Rollins@WWERollinsSolid way to kick off another go around the sun. WORLD HEAVYWEIGHT CHAMPION267022921Solid way to kick off another go around the sun. WORLD HEAVYWEIGHT CHAMPION https://t.co/6Kfus0Hlf5सैथ रॉलिंस नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद काफी खुश हैं और वो वर्ल्ड चैंपियन के रूप में Raw और WWE को नई ऊचाईयों पर पहुंचाने के लिए बिल्कुल तैयार दिख रहे हैं।सैथ रॉलिंस WWE में कितनी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके हैं? View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस भले ही पिछले कुछ सालों से WWE में मिड कार्ड सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे थे लेकिन उन्होंने कंपनी में टॉप पर भी काफी समय बिताया है। इस दौरान वो WWE में कई मौकों पर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने में भी कामयाब रहे थे। बता दें, सैथ दो-दो मौकों पर WWE और यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं। वहीं, हाल ही में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीतने के साथ ही सैथ रॉलिंस WWE में 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं।बता दें, रोमन रेंस अपने मौजूदा टाइटल रन के दौरान सैथ रॉलिंस को हरा नहीं पाए थे। यह बड़ी वजह है कि क्यों WWE ने सैथ रॉलिंस को पहला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाया है। चूंकि, सैथ रॉलिंस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन चुके हैं, यह देखना रोचक होगा कि उनका टाइटल रन फैंस को कितना पसंद आता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।