रॉयल रंबल के बाद से ही लगातार सैथ रॉलिंस के चोटिल होने को लेकर खबरें सामने आ रही थीं। अब ऐसा लग रहा है कि ये खबरें सच हो गई हैं। WrestlingInc की रिपोर्ट के अनुसार, WWE ने रैसलमेनिया तक होने वाले लाइव इवेंटों से सैथ रॉलिंस का नाम हटा लिया है।
रैसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस का सामना यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, सैथ रॉलिंस पिछले कुछ समय पीठ में हो रही तकलीफ से गुजर रहे हैं। अभी WWE के कई सारे सुपरस्टार्स चोटिल हैं। इन चोटिल सुपरस्टार्स की वजह से WWE को स्टोरीलाइन में भारी तब्दीली करनी पड़ी है, जिसका सीधा असर व्यूवरशिप पर पड़ रहा है।
सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के मैच को लेकर WWE कोई भी गलती नहीं करना चाहती और सावधानी बरतते हुए सैथ रॉलिंस का नाम लाइव इवेंट्स से हटाया गया है। कंपनी 'द आर्किटेक्ट' को रैसलमेनिया मैच से पहले किसी भी तरह की चोट में नहीं देखना चाहती। सैथ रॉलिंस इससे पहले भी चोट की वजह से मेनिया को मिस कर चुके हैं।
अभी के WWE हालातों को देखकर लगता है कि डीन एम्ब्रोज़ को रैसलमेनिया में कोई बड़ा मैच नहीं मिलेगा और रोमन रेंस की वापसी लगभग असंभव है। इस वजह से रैसलमेनिया 35 को हिट बनाने की बड़ी जिम्मेदारी सैथ रॉलिंस के कंधों पर है। ट्रिपल एच ही वो शख्स हैं, जिन्होंने सैथ रॉलिंस को इतनी आगे तक पहुंचाया है। रैसलमेनिया के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को लेकर WWE ने सैथ रॉलिंस को आराम देने का फैसला लिया है, हालांकि सैथ रॉलिंस रॉ और पे-पर-व्यू में जरूर नजर आ सकते हैं। फिलहाल कोई जानकारी नहीं है कि सैथ रॉलिंस एलिमिनेशन चैंबर में हिस्सा लेंगे या नहीं।
सैथ रॉलिंस ने रॉयल रंबल मैच को जीतकर रैसलमेनिया में यूनिवर्सल टाइटल मैच के लिए अपनी जगह पक्की की थी।