कभी रॉ को अपना यार्ड बताने वाले रोमन रेंस सुपरस्टार शेक-अप के बाद स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बन गए हैं। लेकिन उनके लिए रॉ भी उतना ही जरूरी है जितना कि स्मैकडाउन। रोमन रेंस ने कुछ समय पहले ट्वीट कर बताया कि रॉ में उनका कुछ काम अधूरा रह गया है, जिसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए वो मंडे नाइट रॉ में वापिस आ रहे हैं।रोमन रेंस के जाने के बाद सैथ रॉलिंस रॉ के सबसे बड़े सुपरस्टार बने हुए हैं और वो फिलहाल WWE यूनिवर्सल चैंपियन भी हैं। 'द बीस्ट स्लेयर' ने रोमन रेंस के ट्वीट पर अपना जवाब देते हुए लिखा, "रोमन रेंस तुम्हारी गैरमौजूदगी में मैंने रॉ को अच्छे से संभाला हुआ है, फिर भी तुम्हारा रॉ में स्वागत है।"I got it handled over here on red, big man...but you’re always welcome to come party. I’ll have a cold one waitin’ 🍻 https://t.co/WqC0sK2FaI— Seth Rollins (@WWERollins) May 4, 2019 यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस भले ही रॉ में रोमन रेंस का स्वागत करने के लिए तैयार हों लेकिन WWE मैनेजमेंट 'द बिग डॉग' को रॉ में नहीं आने देना चाहती। WWE ने रोमन रेंस के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए बताया है, "हमें पता चला है कि रोमन रेंस रॉ में जाने की इच्छा जता रहे हैं। लेकिन रोमन रेंस स्मैकडाउन के सुपरस्टार हैं और वो रॉ में नहीं आएंगे।"ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने किया बड़ा एलान, WWE ने उनके प्लान पर पानी फेराWWE रॉ के इस हफ्ते ही पता चल पाएगा कि रोमन रेंस शो का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं। इस ट्वीट की सबसे खास बात ये रही कि रोमन रेंस किसी काम को लेकर बात कर रहे थे। फिलहाल तो ये WWE अधिकारियों का, रॉ के प्रति लोगों में दिलचस्पी बढ़ाने का तरीका नजर आ रहा है? अगर WWE की लाख कोशिशों के बावजूद भी रोमन रेंस रॉ में आएं तो इससे रोमन और WWE अथॉरिटी के बीच स्टोरीलाइन को और विवादित कर खूब सुर्खियां बटोरी जा सकती हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं