WrestleMania में Roman Reigns-CM Punk को धोखा देकर Paul Heyman ने क्यों थामा पूर्व WWE चैंपियन का हाथ? कारण आया सामने

Ujjaval
WWE दिग्गज पॉल हेमन, सैथ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर रिंग में (Photo: Seth Rollins Instagram)
WWE दिग्गज पॉल हेमन, सैथ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर रिंग में (Photo: Seth Rollins Instagram)

Seth Rollins Reveals Reason Joining Paul Heyman: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज मिला। पॉल हेमन (Paul Heyman) ने रोमन रेंस और सीएम पंक, दोनों को धोखा दे दिया। वो सैथ रॉलिंस के साथ जुड़ गए और उन्हें जीत दिला दी। पॉल और सैथ के साथ आने की उम्मीद नहीं की जा रही थी। अब रॉलिंस ने पॉल हेमन के उनके साथ जुड़ने की असली जवह वजह बताई।

Ad

The Rich Eisen Show पर थोड़े समय पहले ही सैथ रॉलिंस नज़र आए। इसी बीच उन्होंने WWE दिग्गज पॉल हेमन को अपने साथ जोड़ने के कारण का खुलासा किया। सैथ ने कहा कि पॉल असल में सीएम पंक और रोमन रेंस के साथ अपने रिश्ते के कारण फंस गए थे। इसी वजह से उनके पास इन चीजों से निकलने का एक ही उपाय था। पूर्व WWE चैंपियन सैथ ने बताया कि उन्होंने पॉल से बातचीत की और उन्हें स्थिति के बारे में समझाया। उन्होंने कहा,

"मेरे लिए इस चीज का सेंस बन रहा था। यह पार्टनरशिप होने के करीब थी, क्योंकि सीएम पंक उनके (पॉल हेमन) दोस्त थे लेकिन वो दोस्ती का फायदा उठाकर फेवर लेने की कोशिश कर रहे थे, जो WrestleMania के मेन इवेंट में उनके कॉर्नर में रहना था। दूसरी ओर रोमन रेंस थे।"

उन्होंने आगे कहा,

"रोमन रेंस ने पॉल हेमन को अपने परिवार द्वारा हुए हमले के दौरान अकेले छोड़ दिया और कभी भी उनसे माफी नहीं मांगी। इसी वजह से रोमन रेंस अपने वाइजमैन को ले लेते, तो सीएम पंक उनकी हालत खराब कर देते। अगर पंक, वाइजमैन को ले जाते, तो रोमन रेंस उनकी हालत खराब कर देते। इसी वजह से सिर्फ एक ही उपाय था और मैंने पॉल हेमन को इसके बारे में बताया। इसी वजह से हम अब साथ हैं।"

आप नीचे पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE Raw में पॉल हेमन और सैथ रॉलिंस को मिला नया साथी

कई फैंस ने उम्मीद की थी कि पॉल हेमन और सैथ रॉलिंस ही साथ दिखाई देंगे। हालांकि, उनका संभावित तौर पर एक फैक्शन बनाने का विचार है। WWE Raw के आखिरी एपिसोड में पॉल हेमन और सैथ रॉलिंस जब रिंग में थे, तो सीएम पंक ने आकर विजनरी पर हमला करने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। रोमन रेंस आए और सैथ-पॉल, दोनों पर अटैक किया। इसी बीच ब्रॉन ब्रेकर ने आकर रोमन पर हमला किया और विजनरी के साथ जुड़ गए। संभव है कि इस फैक्शन में अन्य सदस्यों को भी जोड़ा जाएगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications