द फीन्ड और सैथ रॉलिंस के बीच एक और मैच का एलान हो गया है। दोनों के बीच क्राउन ज्वेल में धमाकेदार मैच होगा। सैथ रॉलिंस इस समय यूनिवर्सल चैंपियन हैं। हैल इन ए सैल में भी इन दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। ये मैच बहुत ही बेकार था और फैंस ने काफी गुस्सा दिखाया था। विवादास्पद तरीके से ये मैच खत्म हुआ था। एक फैन ने ट्विटर पर कमेंट कर के इस मैच के बारे में लिखा है कि इस मैच का अंत डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए होगा या फिर कैसे होगा। ये भी पढ़ें: WWE Draft के दौरान SmackDown में जाने वाले सुपरस्टार्स की पूरी लिस्टसैथ रॉलिंस ने इस मैच के बारे में फैन को जवाब दिया है। Correction: it ended in a ref stoppage. When a body isn’t moving, the official has to make the right call. https://t.co/EBFI9pNpJE— Seth Rollins (@WWERollins) October 15, 2019इस हफ्ते डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ में ड्राफ्ट खत्म हो गया है। सैथ रॉलिंस रॉ में बने रहेंगे जबकि द फीन्ड अब स्मैकडाउन का हिस्सा होंगे। रॉ में ऑफ एयर होने के बाद इस हफ्ते सैथ रॉलिंस और फीन्ड का मैच हुआ था। इस हफ्ते सैथ रॉलिंस ने फायरफ्लाई फन हाउस को जला भी दिया है। ऑफ एयर के बाद हुआ मैच भी डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए खत्म हुआ। फैंस इसे देख कर काफी नाखुश नजर आए। सैथ रॉलिंस को इस मैच के बाद फैंस ने बू करना शुरू कर दिया था। WWE का प्लान सैथ रॉलिंस के लिए क्या है ये किसी को नहीं पता है। लेकिन जिस तरह से सैथ रॉलिंस अभी हरकतें कर रहे हैं उससे लगता है कि वो जल्द ही हील टर्न लेंगे। क्राउन ज्वेल में इन दोनों के बीच मुकाबला होगा। उसके बाद सैथ रॉलिंस रॉ का हिस्सा रहेंगे और फीन्ड स्मैकडाउन में चले जाएंगे। ये फ्यूड शायद उसके बाद खत्म हो जाएगी। फैंस अब इस मैच का इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद लगा के बैठे है कि ये मैच अच्छा हो। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं