WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 में सैथ रॉलिंस का मुकाबला सिजेरो के साथ होने वाला है। सैथ रॉलिंस WWE के बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। WrestleMania में हमेशा से उनका जलवा रहा है क्योंकि बडे़-बड़े दिग्गजों के साथ उन्होंने मैच लड़े हैं। WrestleMania 37 में सिजेरो के साथ होने वाले मैच के लिए भी रॉलिंस अब पूरी तरह तैयार हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने बड़ी बात लिखकर इस बात का ऐलान कर दिया है।यह भी पढ़ें: WWE ने WrestleMania के पहले और दूसरे दिन होने वाले मैचों का किया ऐलान: रोमन रेंस का मैच कब और किसके खिलाफ होगा?WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने दी धमकीWWE सुपरस्टार सैथ ऱॉलिंस ने ट्विटर पर लिखा है कि WrestleMania 37 में बता देंगे कि वो इस इवेंट के सबसे बेस्ट परफॉर्मर हैं। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में ही सिजेरो और सैथ रॉलिंस के बीच WrestleMania के लिए मैच का ऑफिशियल ऐलान किया गया था।यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania में रोमन रेंस के मैच में हुआ चौंकाने वाला बदलाव, मेन इवेंट में रेंस की बहुत बुरी तरह हुई पिटाईI’m going to DEMOLISH that LOSER CESARO on the GRANDEST STAGE!! And prove ONCE AGAIN why I am the GREATEST WRESTLEMANIA PERFORMER of ALL TIME!! @ ME COWARDS!! https://t.co/z87nvy9xNG— Seth Rollins (@WWERollins) March 27, 2021सैथ रॉलिंस ने सिजेरो को धमकी भी दे दी है और आने वाले समय में इसका जवाब खुद सिजेरो भी दे सकते हैं। रॉलिंस ने जनवरी में जब वापसी की थी तब से उनकी फ्यूड सिजेरो के साथ शुरू हो गई थी। इनके बीच अभी तक मैच नहीं हुआ है लेकिन सिजेरो कई बार रॉलिंस के ऊपर भारी पड़ चुके हैं। रॉलिंस का मैच नाकामुरा के साथ भी हुआ था और ये काफी अच्छा मैच हुआ था।WrestleMania 37 का मैच कार्ड इस बार काफी शानदार है और कई मैच इसमें जुड़ चुके हैं। अभी WrestleMania को कुछ वक्त बचा है और मैच कार्ड में कई शानदार मैच और भी जुड़ सकते हैं।WWE WrestleMania 37 का मैचकार्ड इस प्रकार है:यह मुकाबले 10 अप्रैल (भारत में 11 अप्रैल) को होंगे1- बॉबी लैश्ले (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप)2- साशा बैंक्स (चैंपियन) vs बियांका ब्लेयर (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)3- कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स, द न्यू डे (चैंपियन) vs एजे स्टाइल्स और ओमोस (Raw टैग टीम चैंपियनशिप)4- बैड बनी vs द मिज5- शेन मैकमैहन vs ब्रॉन स्ट्रोमैन6- सैथ रॉलिंस vs सिजेरोयह मुकाबले 11 अप्रैल (भारत में 12 अप्रैल) को होंगे1- रोमन रेंस (चैंपियन) vs ऐज vs डेनियल ब्रायन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला)2- असुका (चैंपियन) vs रिया रिप्ले (Raw विमेंस चैंपियनशिप)3- बिग ई (चैंपियन) vs अपोलो क्रूज (आईसी चैंपियनशिप)4- द फीन्ड vs रैंडी ऑर्टन5- केविन ओवेंस vs सैमी जेनWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।