"मेरी उन दोनों के साथ करीब 15 सालों से दोस्ती है" - Seth Rollins ने फेमस WWE Superstars को लेकर दिया दिल छू लेने वाला बयान

WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस
WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस

Seth Rollins: WWE ने हाल ही में लवल, क्यूबेक, कनाडा में लाइव इवेंट का आयोजन किया था। इस शो के मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने ओटावा स्ट्रीट फाइट मैच में फिन बैलर (Finn Balor) को हराया था। इस मैच के बाद सैथ रॉलिंस ने अपने कैरेक्टर से बाहर निकलकर केविन ओवेंस (Kevin Owens) & सैमी ज़ेन (Sami Zayn) को लेकर दिल छू लेने वाला संदेश दिया।

Ad

बता दें, WWE में आने से पहले सैथ रॉलिंस, सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस Ring of Honor में बड़े स्टार्स हुआ करते थे और उस समय से लेकर अभी तक इन तीनों की दोस्ती बरकरार है। सैथ रॉलिंस ने प्रोमो देते हुए कहा-

"मुझे नहीं पता कि आपमें से किन लोगों को इस बारे में पता है। मेरी उन दोनों (केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन) के साथ करीब 15 सालों से दोस्ती है। WWE सबसे लोकप्रिय है और इसके पीछे एक कारण है और यह पैशन है। यह रेसलिंग के प्रति प्यार है।"
youtube-cover
Ad

सैथ रॉलिंस ने केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन के बारे में बात करते हुए आगे कहा-

"जब मैं इन दोनों से 15 साल पहले मिला तो हम तुरंत ही दोस्त बन गए क्योंकि हमारे बीच एक कॉमन चीज़ थी। यह मायने नहीं रखता है कि मैं आयोवा से आया था और वो दोनों मॉन्ट्रियल के रहने वाले थे। हम प्रो रेसलिंग को प्यार करते थे। हमारे अंदर प्रो रेसलिंग के प्रति पैशन था और इस चीज़ ने हमें 15 सालों तक दोस्त बनाए रखा और हम पूरी जिंदगी दोस्त बने रहेंगे।"

सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने भी WWE लाइव इवेंट में फैंस को संबोधित किया

Ad

सैथ रॉलिंस द्वारा दिए धमाकेदार प्रोमो के बाद सैमी ज़ेन ने माइक लेते हुए उनके द्वारा कही गई बातों को लेकर प्रतिक्रिया दी। सैमी ज़ेन ने क्राउड को सैथ रॉलिंस को चीयर करने के लिए कहा और बताया कि फैंस उन्हें क्यों पसंद करते हैं। इसके बाद सैमी ज़ेन ने कनाडा में रेसलिंग के महत्व के बारे में बात की और कनाडा की क्राउड को धरती का सबसे बेहतरीन क्राउड बताया।

इसके बाद क्राउड ने सैमी ज़ेन के लिए चैंट्स लगाने शुरू कर दिए और ज़ेन ने रोमन रेंस के साथ फिउड का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने कनैडियन फैंस के सपोर्ट से ट्राइबल चीफ को लगभग हरा दिया था। अंत में, केविन ओवेंस ने माइक लेकर उन्हें परफॉर्म करते हुए देखने के लिए आने के लिए क्राउड का शुक्रिया अदा किया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications