Seth Rollins: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) अगले हफ्ते अपने पुराने दुश्मन डीन एंब्रोज (Dean Ambrose) उर्फ जॉन मोक्सली (Jon Moxley) के नक्शे-कदम पर चलकर उनके 10 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले हैं। बता दें, सैथ रॉलिंस को अगले हफ्ते NXT में ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) के खिलाफ मैच में अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करना है। सैथ रॉलिंस ने हाल ही में साफ कर दिया था कि वो फाइटिंग चैंपियन बनना चाहते हैं और वो किसी भी ब्रांड के सुपरस्टार के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए तैयार हैं।Wrestling Stats & Info@WWEStatsRecent Non-@WWENXT title matches on #WWENXT programming:- Mar. '21: @WWE Women's Tag Title (Jax & @QoSBaszler)- Jun. '20: Women's Tag Title (@itsBayleyWWE & Sasha)- Oct. '19: Women's Tag Title (Kabuki Warriors)- Aug. '13: Divas Title (AJ Lee)- Aug. '13: US Title (Ambrose) twitter.com/WWENXT/status/…WWE NXT@WWENXTNEXT WEEK on #NXTGoldRush@WWERollins vs. @bronbreakkerwwe for the WWE World Heavyweight Championship!#WWENXT92NEXT WEEK on #NXTGoldRush@WWERollins vs. @bronbreakkerwwe for the WWE World Heavyweight Championship!#WWENXT https://t.co/iIZFMzJmQLRecent Non-@WWENXT title matches on #WWENXT programming:- Mar. '21: @WWE Women's Tag Title (Jax & @QoSBaszler)- Jun. '20: Women's Tag Title (@itsBayleyWWE & Sasha)- Oct. '19: Women's Tag Title (Kabuki Warriors)- Aug. '13: Divas Title (AJ Lee)- Aug. '13: US Title (Ambrose) twitter.com/WWENXT/status/…इसके बाद ब्रॉन ब्रेकर ने सैथ रॉलिंस को टाइटल मैच के लिए चैलेंज देते हुए उन्हें NXT में बुलाया था। सैथ रॉलिंस ने इस हफ्ते NXT में बिग स्क्रीन पर नज़र आकर ब्रॉन ब्रेकर के चैलेंज को स्वीकार कर लिया था और अब वो अगले हफ्ते NXT में मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। यह मैच लड़ने के साथ ही सैथ रॉलिंस पिछले 10 सालों में मेन रोस्टर के ऐसे पहले मेल सुपरस्टार बन जाएंगे जिन्होंने NXT में जाकर अपना टाइटल डिफेंड किया हो। ट्विटर पर Wrestling Stats & Info के अनुसार, डीन एंब्रोज ने साल 2013 में NXT में नेविल के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड किया था।WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस अगले हफ्ते Raw के लिए ओपन चैलेंज दे चुके हैंPublic Enemies Podcast@TheEnemiesPE3The crowd wasn’t letting my man Finn Balor say anything #WWERAW2983272The crowd wasn’t letting my man Finn Balor say anything 😭😭 #WWERAW https://t.co/H0z8gdWaHmसैथ रॉलिंस Night of Champions में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के बाद से ही सचमुच फाइटिंग चैंपियन के रूप में काम कर रहे हैं। सैथ रॉलिंस NXT में ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ टाइटल डिफेंड करने से एक दिन पहले Raw में चैंपियनशिप मैच के लिए ओपन चैलेंज दे चुके हैं। इसके अलावा सैथ रॉलिंस Money in the Bank 2023 में फिन बैलर के खिलाफ मैच में अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे।बता दें, Raw के आखिरी एपिसोड में सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच सैगमेंट भी देखने को मिला था। हालांकि, इस सैगमेंट के दौरान फैंस ने सैथ रॉलिंस का थीम सॉन्ग लगातार गाकर फिन बैलर को ठीक तरह से प्रोमो देने नहीं दिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।