WWE एक्सट्रीम रूल्स में सैथ रॉलिंस और रे मिस्टीरियो के बीच ऑय फॉर एन ऑय मैच हुआ था। ये मैच काफी शानदार रहा और इस मैच में सैथ रॉलिंस की जीत हुई। WWE यूनिवर्स को ये मैच काफी पसंद आया। हालांकि मैच जीतने के बाद ऐसा कुछ हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल मैच के अंतिम पलों में सैथ रॉलिंस ने रे मिस्टीरियो की आंख को मैच की शर्त मुताबिक स्टील स्टेप्स पर रखा और इस तरह मिस्टीरियो की आंख पर चोट लग गई है और रॉलिंस इस मैच को जीत गए थे। हालांकि सैथ रॉलिंस भी मिस्टीरियो की हालत देखकर खुद को संभाल नहीं पाए और उनकी हालत भी खराब हो गई। और इसके बाद WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने रिंग साइड एरिया के पास ही उल्टी करनी शुरू कर दी थी। यह भी पढ़ें: WWE Extreme Rules में हुए 3 चैंपियनशिप मैचों का विवादित अंतSo many uncomfortable feelings.#ExtremeRules #EyeForAnEye @WWERollins @reymysterio pic.twitter.com/DpNEqXea3Z— WWE Universe (@WWEUniverse) July 20, 2020WWE सुपस्टार सैथ रॉलिंस ने कही बड़ी बातइस हफ्ते WWE रॉ के बाद रॉ टॉक में सैथ रॉलिंस ने एक्सट्रीम रूल्स में हुए मैच को लेकर अपनी बात फैंस के सामने रखी। शो को दौरान आर ट्रुथ ने सैथ रॉलिंस से मैैच के बारे में पूछा। सैथ रॉलिंस ने उल्टी करने को लेकर कहा, मैं यह सब देखने के लिए तैयार नहीं था और इस चीज को देखने के बाद मुझे काफी बुरा लगा । हालांकि मेरा आखिरी लक्ष्य किसी भी हाल में मैच जीतना था।पिछले कई हफ्तों से सैथ रॉलिंस और रे मिस्टीरियो के बीच फ्यूड चल रही थी। रॉ में सैथ रॉलिंस ने रे मिस्टीरियो की आंख को स्टील स्टेप्स पर रखकर उनके ऊपर जानलेवा हमला किया था। उस समय भी उनकी आंखों से खून निकलने लगा था। इसके बाद ही दोनों के बीच फिउड देखने को मिली और एक्सट्रीम रूल्स के लिए खतरनाक आय फॉर एन आय मैच का ऐलान हुआ था।