डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डाली थी और इस पोस्ट से उन्होंने इस बात को कन्फर्म कर दिया था कि उन्होंने और यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस के साथ सगाई कर ली है। द आर्किटेक्ट ने अपनी सगाई के बाद इस रिश्ते को और आगे बढ़ाने की बात की है।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2019 में शादी कीसैथ रॉलिंस ने अपनी सगाई के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट डाली और उसमें लिखा ''वह सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हैं।''फेसबुक पर यूनिवर्सल चैंपियन द्वारा इस पोस्ट को डालने के कुछ समय बाद ही रॉ विमेंस चैंपियन ने इस बात का जवाब कुछ इस अंदाज में दिया।उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि वह भी सगाई के बाद खुद को ''सबसे भाग्यशाली व्यक्ति मानती है।'' इससे पहले बैकी लिंच ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की थी और जिसमें द मैन और द आर्किटेक्ट दोनों एक साथ दिख रहे थे और इस फोटो के कैप्शन में उन्होनें लिखा कि "मेरे जीवन का सबसे खुशहाल दिन। जीवन के बचे हुए सभी दिनों के लिए था।" Happiest day of my life. For the rest of my life. ❤️💍❤️ @wwerollins pic.twitter.com/pfMEyEltGS— The Man (@BeckyLynchWWE) August 22, 2019"हम पांच या छह सालों से दोस्त रहे हैं और हम हमेशा साथ रहे हैैं। हमारी दोस्ती हमेशा बेहतरीन रही थी। दोस्त रहने के साथ-साथ हम दोनों ही लोग सिंगल भी थे।"एक इंटरव्यू में सैथ रॉलिंस ने बताया कि ''लोग पहले कह रहे थे कि उनके और बैकी के बीच कोई केमिस्ट्री नहीं है लेकिन अब ऐसा नहीं कहा जा सकता है। सैथ ने कहा कि हमारे बीच में शानदार केमेस्ट्री है और मेरे ख्याल से यह काफी मजाकिया है।'' WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं