इस हफ्ते रॉ के बाद पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने ट्विटर के सहारे कमेंट कर बड़ी बात कही है। सैथ रॉलिंस ने कहा कि वो अगले हफ्ते रॉ रोस्टर से माफी मांगेंगे।ये भी पढ़े: WWE SmackDown रिजल्ट्स: 29 नवंबर, 2019After a long few days of soul searching, I’ve decided that this coming Monday on #RAW I would like to issue an apology to #TEAMRED and the @WWE Universe. I hope you’ll hear me out.— Seth Rollins (@WWERollins) November 30, 2019सर्वाइवर सीरीज में रॉ का घटिया प्रदर्शन रहा। जिसकी वजह से कई फैंस और सुपरस्टार नाराज थे। मेंस टीम के कप्तान सैथ ऱॉलिंस थे। चीजें तब और गड़बड़ हो गई जब रॉ में सैथ रॉलिंस ने पूरे रोस्टर को काफी कुछ कह दिया। सभी को हार का जिम्मेदार ठहरा दिया। इस दौरान लॉकर रूम के सभी सुपरस्टार्स सैथ ऱॉलिंस के व्यवहार से नाराज नजर आए। सभी रॉलिंस को रिंग में छोड़कर चले गए थे। केविन ओवेंस अंत में वहां पर आए। सैथ ने उनसे भी उल्टा बोल दिया। केविन ओवेंस ने इसके बाद सैथ रॉलिंस को स्टनर दे दिया। रॉ के मेन इवेंट में फिर इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला हुआ था। इस दौरान ऑथर्स ऑफ पेन ने मैच में दखल दे दिया। दोनों ने केविन ओवेंस को पीटा लेकिन सैथ को कुछ नहीं किया।अब सैथ रॉलिंस पूरे रोस्टर से माफी मांगना चाहते हैं। अब ये देखने वाली बात होगी कि अगले हफ्ते सैथ रॉलिंस क्या कहेंगे और इसके बाद रोस्टर का क्या जवाब होगा। इसके अलावा WWE ने शार्लेट फ्लेयर के मैच का एलान भी अगले हफ्ते के लिए कर दिया है। शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला कबुरी वॉरियर्स के साथ होगा। ये एक हैंडीकैप मैच होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं