फॉक्स पर डब्लू डब्लू ई (WWE) के ट्विटर अकाउंट पर हाल ही में फैंस द्वारा एक सवाल पोस्ट किया गया था। स्टोन कोल्ड के प्रतिद्वंदी का नाम अगर वो अपना फाइनल मैच लड़ें तो। इसका जवाब यूनिवर्सल चैंपियन सैथ ऱॉलिंस ने दिया। सैथ रॉलिंस ने कहा कि रेसलमेनिया 36 ज्यादा दूर अब नहीं है।रेसलमेनिया 19 में स्टोन कोल्ड ने अपना अंतिम मैच लड़ा था। द रॉक के साथ उनका ये मुकाबला हुआ था। इसके बाद वो नजर नहीं आए। हालांकि बीच-बीच में स्टोन कोल्ड WWE में आते रहते हैं। लेकिन उन्होंने कोई मुकाबला नहीं लड़ा। हाल ही में वो मंडे नाइट रॉ में नजर आए थे। स्टोन कोल्ड भी कई बार अपने अंतिम मैच के लिए बात कर चुके हैं। एक रिपोर्ट में कोल्ड ने कहा था,"क्या मैं अंतिम मैच के लिए उपलब्ध हूं? हां ये मैं कर सकता हूं वो भी बिना किसी इंजरी के। रिस्क हमेशा रहता है। क्योंकि मेरी सर्जरी हुई है। लेकिन लड़ने के लिए तैयार हूं। इससे मुझे काफी खुशी मिलेगी"।ये भी पढ़ें: 9 साल पुराने दुश्मन के खिलाफ Crown Jewel में लड़ेंगे ब्रॉक लैसनरपोस्ट में फैंस के लिए सवाल पूछा गया था कि स्टोन कोल्ड अगर अपना अंतिम मैच लड़ते है तो प्रतिद्वंदी कौन होना चाहिए। सैथ रॉलिंस ने आगे आकर चैलेंज कर दिया है। उन्होंने इस बात के संकेत दिए है कि अगले साले रेसलमेनिया में वो फाइट उनके खिलाफ कर सकते हैं।Mania ain’t that far away.... 🤔 https://t.co/o8N8gS9U1m— Seth Rollins (@WWERollins) October 16, 2019सैथ रॉलिंस अभी यूनिवर्सल चैंपियन हैं। रॉ का वो इस समय फेस बने हुए है। अगर स्टोन कोल्ड के साथ उनका मुकाबला होता है तो ये ड्रीम मैच होगा। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मैच में मजा आ जाएगा। और ये सैथ रॉलिंस के करियर के लिए भी अच्छा रहेगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं