सैथ रॉलिंस ने रॉयल रंबल पीपीवी के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन को एलिमिनेट कर 30 मैन रॉयल रंबल मैच अपने नाम किया। अब उनके पास मौका है कि वो रैसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप या फिर WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। रॉलिंस ने 10वें नंबर पर एंट्री की और इस नंबर पर आकर वो रंबल मैच जीतने वाले पहले सुपरस्टार भी बन गए। मैच के दौरान जिस तरह लैश्ले ने उनके ऊपर हमला किया उसके बाद ऐसा लग रहा था कि वो जीत नहीं पाएंगे। हालांकि रॉलिंस ने वापसी की और अंत में शानदार जीत दर्ज की। रॉलिंस की एतिहासिक जीत के बाद ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:Tonight, @WWERollins became the first @WWE Superstar to win the #RoyalRumble Match as the 10th entry.Also tonight, @BeckyLynchWWE won the #RoyalRumble Match as the 28th entry, joining @DaveBautista (2005 & 2014) as the only Superstars to win from that position.— WWE Stats & Info (@WWEStats) January 28, 2019(सैथ रॉलिंस आज 10वें नंबर पर एंट्री कर रंबल मैच जीतने वाले पहले सुपरस्टार बन गए हैं। दूसरी तरफ बैकी लिंच 28वें नंबर पर एंट्री कर जीत हासिल की। उनसे पहले बतिस्ता ने 2005 और 2014 में इस नंबर पर आकर जीत दर्ज की थी)That was a good #RoyalRumble. Obvious great moments like Becky and Rollins winning their rumbles, but one moment I loved was the face-off between Candice and Zelina. Continuation and consistency are always welcome!— Joseph Whalen (@JoeWhalen19) January 28, 2019(रॉयल रंबल अच्छा रहा। बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस ने रंबल मैच में जीत दर्ज की। हालांकि जेलिना और कैंडिस के बीच का फेसऑफ देखने लायक था। निरंतरता हमेशा अच्छी लगती है)@WWERollins Congrats on your Royal Rumble win tonight. Hope you win and become champ at Wrestlemania.— Mark Joseph Seymour (@seymourjmark) January 28, 2019(सैथ रॉलिंस को रॉयल रंबल मैच जीतने के लिए बधाई और उम्मीद करते हैं कि आप रैसलमेनिया में चैंपियन बनेंगे)CONGRATULATIONS Babyyyyy!! You truely deserve it!! You never fail to make us feel proud of you!! I really appreciate you.. You are the one & only guy who deserves the best in this WORLD.. #RoyalRumbleNO MATTER WHAT HE WINS OR LOSES WE ARE ALWAYS WITH HIM..#SethRollins pic.twitter.com/dk2VXD6ep4— Queen$layer ◇ Tajrian Rollins 🔥 (@_rollins_girl_) January 28, 2019(सैथ रॉलिंस आप जीतना डिजर्व करते हैं। हमें हमेशा आपके ऊपर गर्व होता है। )@WWERollins Congrats on your win tonight. I hope you choose to face @BrockLesner at Wrestlemania and rescue the Universal Championship from that hostage taker. #savetheuniversalchampionship— Michael Aardal (@LoyedChristmas) January 28, 2019(सैथ रॉलिंस को जीत की बधाई। मैं उम्मीद करता हूं कि आप रैसलमेनिया में अपने प्रतिद्वंदी के रूप में लैसनर को चुने और चैंपियनशिप को अपने नाम करें।)I’m so happy Seth Rollins won. He was the right person to win but the match itself was really lack luster. No big name surprises really hurt it for me. The women’s rumble was hands down better. #RoyalRumble— Frank Dinardo (@fjdinardo) January 28, 2019(मुझे काफी खुशी है कि रॉलिंस ने जीत हासिल की। वो इस मैच को जीतना डिजर्व करते हैं। लेकिन यह मैच उतना खास नहीं था। कोई बड़े नाम ने वापसी नहीं की, इससे बेहतर विमेंस रंबल मैच था)Seth Rollins winning was boring and predictable.#RoyalRumble #WWE— Ryan Santiago (@Ryan_Santiago) January 28, 2019(रॉलिंस की जीत काफी बोरिंग और प्रिडिक्टेबल थी)Becky Lynch vs. Ronda RouseySeth Rollins vs. Brock Lesnar#WrestleMania— MUNDO WWE (@FansWWEUniverse) January 28, 2019(रैसलमेनिया में लैसनर vs रॉलिंस और लिंच vs राउजी)Im still mad that Drew Mcintyre didn't win the Royal Rumble but it's good that Seth Rollins won the Rumble. He'll BURN IT DOWN at Mania 🔥 #RoyalRumble— WWE 4 LIFE 🤼 (@WWENews_Account) January 28, 2019(मुझे हैरानी है कि ड्रू मैकइंटायर ने रंबल मैच नहीं जीता, लेकिन खुशी है कि रॉलिंस ने जीत दर्ज की)