सैथ रॉलिंस द्वारा WWE WrestleMania में लड़े गए 3 सबसे बेकार मैच 

सैथ रॉलिंस का WrestleMania रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है
सैथ रॉलिंस का WrestleMania रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है

1- सैथ रॉलिंस vs केविन ओवेंस (WWE WrestleMania 36)

Ad
सैथ रॉलिंस vs केविन ओवेंस
सैथ रॉलिंस vs केविन ओवेंस

कोरोना महामारी की वजह से WrestleMania 36 का आयोजन बंद दरवाजों के पीछे WWE परफॉर्मेंस सेंटर में कराया गया था। यही नहीं, WrestleMania 36 का आयोजन दो दिनों तक कराया गया और इस शो के पहले दिन सैथ रॉलिंस का मुकाबला केविन ओवेंस से देखने को मिला था। इस मैच के दौरान ज्यादातर वक्त रॉलिंस का दबदबा देखने को मिला था, हालांकि, जब केविन ओवेंस ने वापसी करना चाहा तो रॉलिंस ने रिंग बेल से उनपर हमला कर मैच को डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त कर दिया।

Ad

ये भी पढ़ें: 3 बड़े बदलाव जो WWE आखिरी समय में Fastlane 2021 में कर सकती है

हालांकि, ओवेंस, रॉलिंस का पीछा छोड़ने के मूड में बिल्कुल भी नहीं थे और इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच नो डिसक्वालिफिकेशन मैच शुरू हुआ। इसके बाद मैच के आखिर में ओवेंस, रॉलिंस को स्टनर देते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह रॉलिंस के लिए बहुत बड़ी हार थी और आपको बता दें, WrestleMania 31 के बाद शोज ऑफ शोज में यह रॉलिंस की पहली हार थी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications