बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में सैथ रॉलिंस के WWE करियर के 5 यादगार पल

डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस
डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस

2- WWE Raw में गौंटलेट मैच में शानदार परफॉर्मेंस

सैथ रॉलिंस और जॉन सीना
सैथ रॉलिंस और जॉन सीना

सैथ रॉलिंस साल 2018 में WWE Elimination Chamber मैच का हिस्सा बने थे और इस मैच के विजेता को WrestleMania 34 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला था। आपको बता दें, Elimination Chamber से पहले Raw के आखिरी एपिसोड में गौंटलेट मैच देखने को मिला और इस मैच की शुरूआत रॉलिंस और रोमन रेंस ने की।

इसके बाद रॉलिंस और रेंस के बीच शानदार मुकाबला हुआ और रॉलिंस रोल अप के जरिए रेंस को पिन करके एलिमिनेट करने में सफल रहे। इसके बाद जॉन सीना की एंट्री हुई और 30 मिनट तक शानदार मुकाबले के बाद रॉलिंस ने सीना को भी एलिमिनेट कर दिया। हालांकि, इसके बाद रिंग में आए इलायस ने रॉलिंस को एलिमिनेट कर दिया लेकिन इस मैच में किये गए बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए रॉलिंस को फैंस के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी काफी तारीफ मिली थी।

1- साल 2019 में WWE में ब्रॉक लैसनर को दो बार हराना

ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस
ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस

ब्रॉक लैैसनर को सबसे डोमिनेंट WWE सुुपरस्टार्स में सेे एक माना जाता है और काफी कम सुपरस्टार उन्हें क्लीन तरीके से हरा पाए हैं। आपको बता दें, Royal Rumble 2019 का विजेेेेता बनने के बाद सैथ रॉलिंस नेे WrestleMania 35 मेंं ब्रॉक को चैलेंज किया और इस मैच में रॉलिंस ने ब्रॉक को हराकर सभी को हैरान कर दिया था।

इसके बाद लैसनर Extreme Rules में अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके एक बार फिर WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने। जल्द ही, SummerSlam में इन दोनों का एक बार फिर सामना हुआ और इन दोनों सुपरस्टार्स ने मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वहीं, आखिर में रॉलिंस, लैसनर को क्लीन तरीके से पिन करते हुए अपने करियर में दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बने।

Quick Links