The Undertaker ने WWE दिग्गज के साथ रीमैच की जताई इच्छा, पूर्व चैंपियन ने अनोखे अंदाज में दिया जबरदस्त जवाब

the undertaker shawn michaels
द अंडरटेकर ने दिग्गज के साथ रीमैच की जताई इच्छा

The Undertaker: WWE NXT के हालिया एपिसोड में कई बड़े सुपरस्टार्स ने अपीयरेंस दिया था। कोडी रोड्स (Cody Rhodes), ओस्का (Asuka), जॉन सीना (John Cena) और द अंडरटेकर (The Undertaker) भी इस शो में नज़र आए थे। मेन इवेंट में कार्मेलो हेज (Carmelo Hayes) की ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) के खिलाफ जीत के बाद अंडरटेकर ने हेज के साथ खास मोमेंट भी शेयर किया था।

Ad

शो के बाद WWE ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें The Undertaker को शॉन माइकल्स के कमरे में घुसते हुए देखा जा सकता है, जहां दोनों ने एक-दूसरे के साथ बात भी की। इस बीच द डैडमैन ने पूछा:

"यहां काम पाने के लिए क्या करना होता है?"

दोनों दोस्तों ने एक-दूसरे की तारीफ की। वहीं अंडरटेकर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो माइकल्स के साथ रीमैच चाहते हैं और उनका रिंग-गीयर भी उनके साथ मौजूद है। द हार्टब्रेक किड ने जवाब में कहा:

"आपको रिंग-गीयर की जरूरत नहीं पड़ेगी।"
Ad

WWE में एक-दूसरे के चिर प्रतिद्वंदी हुआ करते थे The Undertaker और Shawn Michaels

The Undertaker और शॉन माइकल्स की दुश्मनी उन दिनों से चली आ रही है जब 1990 के दशक में वो WWE इतिहास के सबसे पहले Hell in a Cell मैच में आमने-सामने आए थे। Badd Blood 1997 में हुए उस मैच में द डैडमैन ने माइकल्स को लहूलुहान कर दिया था, जिसके बावजूद माइकल्स उस मैच में विजयी रहे थे। ये वही मैच रहा, जिसमें केन कैरेक्टर का डेब्यू हुआ था।

साल 2009 में उनकी WrestleMania 25 के लिए स्टोरीलाइन भी आइकॉनिक साबित हुई थी। उस यादगार मुकाबले में द अंडरटेकर ने माइकल्स को हराने में सफलता पाई थी। अंडरटेकर ने एरियल हेलवानी को दिए इंटरव्यू में WrestleMania 25 के मैच को याद करते हुए कहा था कि:

"रेसलिंग बिजनेस का काम है कहानियों को बयां करना। हम रिंग में काफी हिंसात्मक रवैया अपना सकते हैं, लेकिन हमारे काम को सही तरह से करने का यही तरीका है। मैं फाइटिंग और स्टोरीटेलिंग के मामले में शॉन माइकल्स के साथ अपने पहले WrestleMania मैच को सबसे बेहतर मानता हूं। मैं इस लिस्ट में WrestleMania 26 में माइकल्स के आखिरी मैच को रखता हूं। हमारे ऊपर बहुत दबाव था और अन्य लोगों की तरह मैं भी उन्हें इतिहास के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक मानता हूं।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications