हाल ही में पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) को WWE की तरफ से ओपन इनविटेशन मिला था। लेकिन अब WWE दिग्गज शॉन माइकल्स(Shawn Michaels) ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ को वीडियो के जरिए एक खास संदेश दिया है। WWE NXT UK के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है।ये भी पढ़ें: 3 WWE दिग्गज जिनके साथ अंडरटेकर के मैच को पूरी दुनिया देखना चाहती हैWWE दिग्गज शॉन माइकल्स ने कही बड़ी बातWWE दिग्गज शॉन माइकल्स ने COVID-19 खत्म होने के बाद उनका स्वागत किया है। इस दिग्गज ने वीडियो के जरिए कहा,मैं एंड्रयू फ्लिंटॉफ और टॉम डेविस से कुछ कहना चाहता हूं। मुझे पता है कि आप दोनों NXT यूके के बहुत बड़े फैन हो। पहले मैं सभी की तरफ से आपको धन्यवाद देता हूं कि आपने हमारे शो की तारीफ की। मैंने ये भी सुना आप लोग इस शो में आने के लिए उत्सुक है और रिंग में अपना पांव जमाना चाहते हैं। लेकिन मैं एक बात कहना चाहता हूं कि जो आपने कहा उसमें थोड़ा सावधानी बरतें क्योंकि यहां पर आपको कोई छूट नहीं मिलने वाली है। जब पूरी तरह कोरोना माहमारी खत्म हो जाए तो उसके बाद एक बार आप यहां आकर देंखे और खुद ही निर्णय लें कि क्या यहां आप कुछ कर सकते हैं। बातें करते हुए आपने बहुत अच्छा जॉब किया। लेकिन अब समय है कि जमीन पर आकर चीजों को देख लें।In the words of @WWE Hall of Famer @ShawnMichaels... you can talk the talk, but can you walk the walk? @flintoff11 @BigTomD #NXTUK pic.twitter.com/Cd2Hr6oLuI— NXT UK (@NXTUK) January 14, 2021दरअसल ये पूरा किस्सा ट्विटर से शुरू हुआ था। एंड्रयू फ्लिंटॉफ WWE NXT UK का एपिसोड BT स्पोर्ट्स पर ब्रिटिश एक्टर टॉम डेविस के साथ देख रहे थे। ट्विटर पर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने इस बारे में फैंस को जानकारी दी। टॉम डेविस ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इसके बारे में लिखा था और इसके बाद WWE ने इस इंग्लिश क्रिकेट स्टार को रेसलिंग के लिए इनवाइट कर दिया था।ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो WWE में वापस आना चाहते हैं और 3 जो नहीं आना चाहतेOpen invitation 💌 https://t.co/IkX9MoHlR4— WWE UK (@WWEUK) January 9, 2021फ्लिंटॉफ का क्रिकेट की दुनिया में बहुत बड़ा नाम रहा है। वो पहले भी WWE में आने की इच्छा जता चुके हैं। उन्होंने अंडरटेकर का सामना करने की बात भी पहले कही थी। शॉन माइकल्स ने इस बार काफी बड़ी बात उनके लिए कही है। शायद आऩे वाले समय में शॉन माइकल्स को फ्लिंटॉफ भी ट्विटर के जरिए जवाब दे सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।