Shawn Michaels Saturday Night's Main Event: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का हालिया एपिसोड बेहद खास था। इसके दौरान WWE ने बड़ा ऐलान करके फैंस को यह जानकारी दी कि एक दिग्गज Saturday Night's Main Event के दौरान नजर आएंगे। फैंस को यह भी जानकारी मिली कि वह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी के साथ इस शो में नजर आएंगे।
WWE SmackDown जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने शो के दौरान कोडी रोड्स के साथ सैगमेंट किया। इसके दौरान उन्होंने बताया कि अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और केविन ओवेंस से विंग्ड ईगल चैंपियनशिप Saturday Night's Main Event के दौरान ले ली जाएगी। उन्होंने बताया कि दिग्गज सुपरस्टार शॉन माइकल्स इन दोनों से उनके Royal Rumble 2025 में होने वाले लैडर मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन कराएंगे। केविन ओवेंस और कोडी रोड्स के बीच एक स्टोरी Bad Blood 2024 के बाद बैकस्टेज पार्किंग एरिया में द प्राइजफाइटर द्वारा किए गए हमले के चलते शुरू हुई थी।
केविन ओवेंस और कोडी रोड्स ने इसके चलते Saturday Night's Main Event में एक मैच किया था। इसके दौरान अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन रोड्स अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे। इस फाइट में मिली हार के बाद प्राइजफाइटर ने द अमेरिकन नाइटमेयर पर पाइलड्राइवर मूव हिट कर दिया थी। पूर्व AEW सुपरस्टार को इसके बाद कुछ समय तक टीवी पर नहीं देखा गया था। वह बाद में वापस आए और उन्होंने ही Royal Rumble 2025 में लैडर मैच का प्रस्ताव दिया था, जिसको स्वीकार कर लिया गया था।
WWE दिग्गज शॉन माइकल्स भी Saturday Night's Main Event का हिस्सा रहे हैं
केविन ओवेंस और कोडी रोड्स Saturday Night's Main Event में एक चैंपियनशिप मैच थे और 2025 में इसी शो में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग का हिस्सा होंगे। वहीं उनके कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट को करवाने की जिम्मेदारी पाने वाले शॉन माइकल्स भी इस इवेंट का हिस्सा बीते कई सालों में रहे हैं। वह इस शो में आठ बार नजर आए हैं। उन्होंने अपना पहला मैच 16 फरवरी 1989 में द ब्रेन बस्टर्स के आर्न एंडरसन और टूली ब्लैंचर्ड के खिलाफ लड़ा था। इसमें शॉन के साथ मार्टी जैनेटी और वह अपना मैच हार गए थे। उनका इस इवेंट में आखिरी मैच 15 जुलाई 2006 को हुआ था। इसमें DX मेंबर्स शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच ने द स्पिरिट स्क्वॉड के खिलाफ जीत पाई थी।