Raw से कुछ घंटों पहले पूर्व चैंपियन का फूटा गुस्सा, WWE पर लगाए गंभीर आरोप; जमकर निकाली भड़ास

Ujjaval
फेमस स्टार ने गुस्सा दिखाया (Photo: WWE.com)
फेमस स्टार ने गुस्सा दिखाया (Photo: WWE.com)

Shayna Baszler Angry WWE Management: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड के आयोजन में ज्यादा समय नहीं रह गया है। इस शो में डकोटा काई का इन रिंग रिटर्न देखने को मिलने वाला है। वो अपनी दोस्त इयो के साथ टीम बनाकर शेना बैज़लर (Shayna Baszler) और ज़ोई स्टार्क का सामना करने वाली हैं। अब शेना ने सोशल मीडिया पर आकर अपनी भड़ास निकाली और WWE को आड़े हाथ लिया। वो साफ तौर पर खुश नज़र नहीं आई हैं।

Ad

WWE Raw जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने सोशल मीडिया पर आकर इस टैग टीम मैच का ऐलान किया था। शेना बैज़लर का इसपर गुस्सा फूटा और प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि डैमेज कंट्रोल के सदस्य बार-बार चोटिल हो जाते हैं लेकिन फिर भी उन्हें चांस मिलते हैं। दूसरी ओर अगर वो और उनकी साथी ज़ोई स्टार्क बार-बार घायल होती, तो उन्हें मौके नहीं दिए जाते। उन्होंने WWE पर गंभीर आरोप लगाए और वो एक तरह से कहना चाहती हैं कि डैमेज कंट्रोल मैनेजमेंट की फेवरेट है, जबकि उनके साथ ऐसा नहीं है। उन्होंने पोस्ट में कहा,

"ठीक है! डैमेज कंट्रोल के सदस्य चोटिल हो जाते हैं और फिर उन्हें दोबारा चांस मिल जाता है। अगर ज़ोई स्टार्क और मैं इतनी आसानी से चोटिल हो जाती, तो हमें मौके ही नहीं दिए जाते।"

आप नीचे शेना बैज़लर की सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE से शेना बैज़लर की साथी का सफर खत्म होने वाला है

शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क Raw ब्रांड का हिस्सा हैं और वो प्योर फ्यूजन कलेक्टिव नाम के रूप में नज़र आ रही हैं। इस फैक्शन में उनके अलावा सोन्या डेविल मौजूद थीं लेकिन उन्हें लेकर बुरी खबर सामने आई है। पहले बताया गया कि वो रिलीज हो चुकी हैं लेकिन फिर क्लियर किया गया कि WWE ने उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया गया है। ऐसे में आने वाले कुछ हफ्तों में डेविल का सफर WWE के साथ पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। देखना होगा कि पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन का भविष्य किस दिशा में जाता है और वो किस कंपनी का हिस्सा बनती हैं। फैंस उन्हें TNA या फिर AEW में देखकर जरूर खुश होंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications