WWE पेबैक में नाया जैक्स और शायना बैजलर ने साशा बैंक्स और बेली को हराया था। अब नाया जैक्स और शायना बैजलर नए WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बन गए हैं। अब पहली बार इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन में वो अपना टाइटल डिफेंड करेंगी। विमेंस डिवीजन में वैसे भी घमासान चल रहा है। कुछ दिन पहले शायना बैजलर और नाया जैक्स आपस में फ्यूड में थी लेकिन अचानक टैग टीम चैंपियन बन गईं है। बेली और साशा बैंक्स अब रीमैच मिल गया है। ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में रोमन रेंस के अच्छे दोस्त हैंWWE स्मैकडाउन में होगा तगड़ा मैचA championship REMATCH is set for tomorrow night on #SmackDown! #WomensTagTitles @QoSBaszler @NiaJaxWWE @itsBayleyWWE @SashaBanksWWE📺: Friday, 8/7 C on @FOXTV https://t.co/EEZKYUF7JM— WWE (@WWE) September 3, 2020पेबैक में शानदार मैच इनके बीच देखने को मिला था। शायना बैजलर ने बेली और साशा बैंक्स दोनों को लॉक लगा दिया था और बेली ने हार मान ली थी। इसके बाद साशा बैंक्स को काफी गुस्सा आया था और ट्विटर पर बेली के ऊपर निशाना साधा था। अब इस मैच में कुछ और भी देखने को मिल सकता है। साशा बैंक्स और बेली के बीच दोस्ती टूट सकती है। हालांकि WWE अब नाया जैक्स और शायना बैजलर के साथ गया तो देखने में कुछ अच्छा नहीं लग रहा है। पिछले साल 2019 के बाद से WWE विमेंस डिवीजन को सीरियस लेना शुरू कर दिया है।विमेंस टैग टीम टाइटल्स को लेकर हमेशा से विवादों में WWE घिरा रहा है। WWE द्वारा इस टाइटल के लिए की गई बुकिंग फैंस को कभी पसंद नहीं आई। शायना बैजलर और नाया जैक्स साथ आकर मैच जीत जाएंगी ये किसी को भी नहीं पता था। बेली और साशा बैंक्स ने पिछले कुछ समय से विमेंस डिवीजन के सभी टाइटल अपने साथ ही रखे हैं। लेकिन अब बेली के पास ही स्मैकडाउन विेमंस चैंपियनशिप का टाइटल बचा है। अब इस मैच टाइटल चेंज होना भी काफी मुश्किल नजर आ रहा है। WWE ने नाया जैक्स और शायना बैजलर के लिए कोई प्लान तैयार नहीं किया है। तो फिलहाल वो उन्हें ही चैंपियन बना सकते हैं। हालांकि फैंस को नाया और शायना की जोड़ी साथ में पसंद नहीं आई है क्योंकि कुछ दिन पहले ही ये आपस में दुश्मन थे। बेली और साशा बैंक्स के पास अपनी चैंपियनशिप लाने का ये अंतिम मौका है। इसके बाद फिर इन्हें नए प्रतिद्वंदी मिलेंगे। वैसे बेली और साशा बैंक्स की दोस्ती भी इस मैच में टूट सकती हैं। पेबैक में जो हुआ उसे देखकर लगता है कि ये दोनों अब साथ नहीं रहना चाहते हैं।ये भी पढ़ें:- 2 चौंकाने वाले WWE सुपरस्टार्स जो वायट फैमिली का हिस्सा रहे हैं