WWE: रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) पिछले करीब डेढ़ साल से WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। उन्हें कमर में चोट की समस्या से जूझना पड़ रहा है और अब तक उनके रिटर्न को लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आ पाई है। अब पूर्व वर्ल्ड चैंपियन शेमस (Sheamus) ने द वाइपर के साथ शेयर किए गए एक यादगार लम्हे को याद किया है।
शेमस ने Elimination Chamber 2014 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए एलिमिनेशन चैंबर मैच में ऑर्टन को जोरदार ब्रोग किक लगाई थी। ये किक इसलिए यादगार बनी क्योंकि द केल्टिक वॉरियर ने चैंबर में बंद ऑर्टन को किक लगाकर धराशाई किया था। उस मोमेंट को याद करते हुए शेमस ने अपने ट्वीट में लिखा है कि:
"मुझे रैंडी ऑर्टन बहुत पसंद हैं।"
हालांकि ऑर्टन की वापसी को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन शेमस ने हाल ही में द वाइपर के पूर्व टैग टीम पार्टनर ऐज का सामना किया था। SmackDown में हुआ वो मुकाबला रिपोर्ट्स के अनुसार रेटेड-आर सुपरस्टार का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट का आखिरी मैच रहा।
WWE में Randy Orton की मैनेजर बनना चाहती हैं Zelina Vega
ज़ेलिना वेगा इस समय LWO फैक्शन की मेंबर हैं और उन्हें टॉप सुपरस्टार्स को मैनेज करने का काफी अनुभव है। NXT में वो एंड्राडे की मैनेजर रहीं और उन्होंने मेक्सिकन सुपरस्टार के NXT टाइटल रन को यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
एक हालिया इंटरव्यू में वेगा से पूछा गया था कि वो किस सुपरस्टार की मैनेजर बनना चाहेंगी। इसके जवाब में उन्होंने 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन का नाम लिया था। उन्होंने कहा:
"मैं रैंडी ऑर्टन को मैनेज करना चाहूंगी। मुझे लगता है कि हमारे बीच काफी समानताएं हैं। जहां तक मानसिकता की बात आती है, हम एक जैसे हैं और हमारे लक्ष्य भी एक जैसे हैं। इसलिए मैं द वाइपर की मैनेजर बनना चाहूंगी।"
ऐसी कई खबरें सामने आती रही हैं कि रैंडी ऑर्टन बहुत जल्द वापसी कर सकते हैं, लेकिन सच्चाई यही है कि वो अब भी कमर की चोट से रिकवर कर रहे हैं। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि कोई भी फैन उन्हें अभी रिटायर होते हुए नहीं देखना चाहता।