John Cena: जॉन सीना (John Cena) 1 सिंतबर को होने जा रहे स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के जरिए WWE में अपनी वापसी करने वाले हैं। जॉन सीना की बड़ी वापसी से पहले उन्हें अपने पुराने दुश्मन शेमस (Sheamus) से खास संदेश मिला है। जॉन सीना आखिरी बार मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2023 में दिखाई दिए थे।इस इवेंट में वापसी के बाद उनका ग्रेसन वॉलर से सामना हुआ था। इसके बाद जॉन सीना और ग्रेसन वॉलर के बीच ब्रॉल देखने को मिला था और सीना ने वॉलर को AA मूव देते हुए धराशाई कर दिया था। बता दें, शेमस ने जॉन सीना को हराकर ही पहली WWE चैंपियनशिप जीती थी।शेमस ने हाल ही में अपनी इस ऐतिहासिक जीत को ट्विटर पर याद किया और उन्होंने जॉन सीना को लेकर दिल छू लेने वाला ट्वीट किया। शेमस ने अपने ट्वीट में लिखा-"मैं जॉन सीना से प्यार करता हूं।"कोडी रोड्स ने WWE में जॉन सीना के खिलाफ संभावित मैच को लेकर दिया बड़ा बयान View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स ने कुछ समय पहले WWE में उनके जॉन सीना के खिलाफ मैच होने की संभावना को लेकर बात की। बता दें, कोडी रोड्स ने हाल ही में Reddit पर Ask Me Anything सेशन किया था। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वो WWE में जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ना पसंद करेंगे।इसका जवाब देते हुए कोडी रोड्स ने खुलासा किया कि वो जॉन सीना से मैच के लिए पूछ चुके हैं। कोडी रोड्स ने कहा कि जॉन सीना की छत्र-छाया में रहने के लिए वो खुद को भाग्यशाली मानते हैं। कोडी रोड्स ने कहा-"मैं जॉन सीना से एक और मैच के लिए पूछ चुका हूं। अगर यह मैच नहीं होता है तो भी मैं उनकी छत्र-छाया में रहने के लिए और अतीत में उनके साथ रिंग शेयर करने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं।"जॉन सीना वापसी के बाद केवल SmackDown में नज़र नहीं आएंगे बल्कि वो भारत में होने जा रहे Superstar Spectacle में भी मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। जॉन सीना ने WWE में अपना आखिरी मैच WrestleMania 39 में लड़ा था जहां उन्हें ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा था।