WWE SmackDown में हार के बाद दिग्गज ने Edge को दिया खास संदेश, बैकस्टेज जश्न मनाते हुए तस्वीरें की पोस्ट

Pankaj
WWE SmackDown में हुआ धमाकेदार मुकाबला
WWE SmackDown में हुआ धमाकेदार मुकाबला

SmackDown: शेमस ने WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में अपने मैच के बाद ऐज (Edge) को एक संदेश भेजने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने मुकाबले के बाद उन दोनों की बैकस्टेज के पीछे की तस्वीरें भी साझा कीं।

ऐज ने पिछले हफ्ते शेमस को टोरंटो में सिंगल्स मुकाबले के लिए चुनौती पेश की थी। शेमस ने भी उनकी चुनौती को स्वीकार कर लिया था। दरअसल ऐज ने खुलासा किया कि नौ साल तक रिंग से बाहर रहने के बाद शेमस ने ही उनकी वापसी में मदद की थी।

ऐज ने ब्लू ब्रांड के एपिसोड में WWE के साथ अपनी 25वीं सालगिरह मनाई। यह उनके कॉन्ट्रैक्ट का आखिरी मैच था और वह जीतकर बाहर निकले। मैच के बाद शेमस ने ट्विटर पर शो के बाद बैकस्टेज जश्न मनाते हुए अपनी और ऐज की कुछ तस्वीरें पोस्ट की। कैप्शन में उन्होंने शुभरात्रि और धन्यवाद कहा।

ऐज और शेमस
ऐज और शेमस

SmackDown ऑफ-एयर होने के बाद ऐज ने माइक उठाया और फैंस को संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि वो फैंस के सामने "आखिरी बार" थे। साथ ही उन्होंने वर्षों से समर्थन के लिए फैंस को धन्यवाद भी कहा।

WWE SmackDown में इस हफ्ते फैंस को ऐज का दिखा जलवा

SmackDown की रात पूरी तरह ऐज के ऊपर निर्भर रही। सभी उनके रिंग में आने का इंतजार कर रहे थे। रिंगसाइड में उनका परिवार भी मौजूद था। सबसे बड़ी बात थी कि दिग्गज शेमस के साथ उनका मैच था। शेमस और ऐज ने अपने मैच से किसी को भी निराश नहीं किया। दोनों एक धमाकेदार मैच फैंस के सामने रखा।

दोनों ने इस मुकाबले में जीत के लिए सभी हदें पार की। दोनों ने कई बार एक-दूसरे को पिन करने की कोशिश की। किसी को नहीं पता था कि अंत में जीत किसकी होगी। खैर हमेशा की तरह ऐज ने मैच के अंत में कुछ शानदार मूव्स लगाकर शेमस की हालत खराब की। ऐज ने अंत में शेमस को दो स्पीयर लगाए और जीत हासिल की। खैर मैच के बाद खास मोमेंट भी देखने को मिला। ऐज ने शेमस को गले लगाया। दोनों बहुत ही खुश इस दौरान दिखाई दिए।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now