WWE स्मैकडाउन(SmackDown) सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा(Shinsuke Nakamura) इस समय WWE रोस्टर में सबसे ज्यादा टैलेंटेड सुपरस्टार हैं। पिछले कुछ समय से नाकामुरा की बुकिंग को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। WWE ने शुरू में काफी पुश नाकामुरा को दिया लेकिन अब ये पुश बंद हो गया है। हाल ही में रैने यंग के पॉडकास्ट में नाकामुरा गेस्ट बनकर आए और उन्होंने यहां कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस इंटरव्यू में रेसलिंग को लेकर काफी भावुक नाकामुरा नजर आए। ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania Backlash के बाद रोमन रेंस ने अपने भाई के खिलाफ छेड़ी जंग, कहा- मुझे मैसेज और कॉल मत करनाWWE सुपरस्टार नाकामुरा ने कही बड़ी बातWWE मेन रोस्टर में नाकामुरा की एंट्री बहुत ही शानदार हुई थी और कंपनी ने भी उन्हें जबरदस्त तरीके से पुश दिया। नाकामुरा ने अपनी क्षमता के हिसाब से अच्छा काम किया लेकिन प्रोमो में हमेशा उन्हें दिक्कत हुई। काफी समय मिड-कार्ड में उन्होंने बाद में काम किया और फिर उनका पुश भी रोक दिया गया। नाकामुरा ने कहा, ये भी पढ़ें:-WWE रिंग में मैच के दौरान अचानक लगी आग, 2 दिग्गजों को दखलअंदाजी की वजह से चैंपियनशिप मैच में मिली हाररेसलिंग करने में अभी भी मुझे संघर्ष करना पड़ रहा है। US आकर WWE में आना एक तरह से चैलेंज है। मेरा चैलेंज खुद से है और इस वजह से मैं यहां हूं। मैं अभी भी अपना टाइम और मोमेंट ढूंढ रहा हूं। विंस के आइडिया पर ज्यादा काम मैं नहीं करता हूं। हम दोनों के बीच मैच से पहले और बाद में थोड़ी देर ही बात होती है। मुझे उनकी बात सुनने की अब काफी जरूरत है। अभी भी मैं प्रोमो देते समय काफी परेशान हो जाता हूं। मुझे सिर्फ एक शॉर्टलाइन दी जाती है क्योंकि मैं US में नहीं रहा हूं और मुझे काफी दिक्कत होती है। ये भी पढ़ें:WWE में शोक की लहर, रोमन रेंस का जबरदस्त तरीके से फूटा गुस्सा, फेमस सुपरस्टार 4008 दिनों बाद क्यों बना चैंपियन?It’s @ShinsukeN day on Oral Sessions!! Listen to us chat about his ramen obsession, his time in @njpw1972 as a young lion and youngest IWGP Heavyweight Champ, moving to the US, living with @WWEDanielBryan and how he’s adjusted to @wwe @TheVolumeSports https://t.co/pFAckzCak8 pic.twitter.com/qkj18eXlvm— Renee Paquette (@ReneePaquette) May 18, 2021ये सही बात है कि नाकामुरा को इस समय मोमेंटम नहीं मिल पा रहा है और उन्हें काफी दिक्कत हो रही है। जिस तरह उन्हें पुश दिया गया था वो काफी शानदार था लेकिन अब वो लगातार असफल हो रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।