WWE रेसलमेनिया बैकलैश(WrestleMania Backlash) में रोमन रेंस(Roman Reigns) ने सिजेरो को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की। अब नया चैलेंजर मिलने से पहले रोमन रेंस ने अपने भाई जिमी उसो(Jimmy Uso) को मैसेज दिया है। रोमन रेंस ने जीत के बाद प्रोमो कट किया और इस दौरान ट्रेडमिल पर वो कार्डियो वर्क कर रहे थे। रोमन रेंस ने सिजेरो(Cesaro) के साथ हुए मैच के बारे में बात की और अपने भाई को लेकर भी बड़ा बयान दिया। ये भी पढ़ें:4 महीने में पहली बार मौजूदा WWE चैंपियन की हुई करारी हार, दिग्गज ने पिन करते हुए रिंग में मचाया बवालWWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने दिया बड़ा बयानरोमन रेंस और सिजेरो के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए शानदार मैच हुआ था। सिजेरो ने बहुत परेशान रोमन रेंस किया और उन्हें यहां जीतने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। रोमन रेंस ने सिजेरो के लेकर कहा, ये भी पढ़ें:WWE को मिले नए चैंपियंस, रोमन रेंस ने अपने दुश्मन को किया बुरी तरह धराशाई, शील्ड के पूर्व सदस्य ने मचाई तबाहीमैं सिजेरो की बहुत इज्जत करता हूं। मैं ये कहना चाहता हूं पूरे वर्ल्ड में सिजेरो रिंग में सबसे महान रेसलर्स में से एक है। मैंने उनके गेम के हिसाब से उन्हें हराया है। रोमन रेंस ने इस प्रोमो में सिजेरो की तारीफ की लेकिन सबसे शानदार पार्ट यहां जिमी उसो रहे। जब से जिमी उसो ने वापसी की है तब से तीनों भाइयों के बीच में टैंशन बढ़ गया है। सिजेरो के खिलाफ मैच से पहले रोमन रेंस ने जे उसो को भी रिंग में आने से मना कर दिया था। रोमन रेंस ने जिमी उसो को संदेश दिया। ये भी पढ़ें:- WWE Raw के बेहद खराब एपिसोड के बाद फूटा फैंस का गुस्सा, ट्विटर पर अपनी भड़ास निकालते हुए दी अपनी प्रतिक्रियाएंजिमी तुम मुझे ना कॉल करना और ना ही मैसेज करना। मुझे दोबारा फेस भी मत करना। मुझे ना ग्रुप चैट में शामिल करना और ना ही अपने भाई को मैसेज करने को बोलना। हम इस चीज के बारे में बात करेंगे लेकिन ये सभी बातें मेरे शो फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन में होंगी। जल्द मिलते हैं।A message from your Tribal Chief… @WWEUsos pic.twitter.com/XvU8Hpuz5O— Roman Reigns (@WWERomanReigns) May 17, 2021रोमन रेंस ने अपने भाई जिमी उसो के खिलाफ अब जंग छेड़ दी है। SmackDown में भी इन दोनों के बीच काफी बहस देखने को मिली थी। पिछले साल Hell in a Cell में रोमन रेंस का मुकाबला जे उसो के साथ हुआ था। WWE का अब अगला पीपीवी Hell in a Cell होने वाला है और अब उम्मीद जताई जा रही है कि यहां जिमी उसो के साथ रोमन रेंस का मुकाबला होगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।