रॉ (Raw) का एपिसोड ठीक साबित हुआ। WWE ने कुछ मौकों पर निराश किया और कई अच्छे सैगमेंट और मैच भी देखने को मिले। खैर, फैंस की शो को लेकर काफी अलग प्रतिक्रियाएं रही। कुछ लोगों को Raw का एपिसोड पसंद आया जबकि कुछ लोग इससे निराश थे। खैर, आइए Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नजर डालते हैं।WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:Halfway through #WWERaw and reminded that #SmackDown should be the 3-hour show.— Kenny Herzog (@KennyHerzog) May 18, 2021(Raw का एपिसोड आधा हो गया है और मुझे ध्यान आया कि SmackDown का एपिसोड तीन घंटे का होना चाहिए।)Distraction, Roll Up, Pin, Repeat #WWERaw— Scott Fishman (@smFISHMAN) May 18, 2021(ध्यान भटकाओ, रोल अप करते हुए पिन करते रहो और इसे दोहराते रहो।)When George Miz is more entertaining than #WWERawWhich is every week but still...— TheLegitDeadly (@TheLegitDeadly) May 18, 2021(जॉर्ज मिज़ असल में Raw से ज्यादा मनोरंजक है। हफ्ते ऐसा ही रहता है।)#WWERaw was good tonight. A little disappointed about the bait and switch in the main event, but overall the show wasn't that bad.— Skins27 (@Justin_Skins27) May 18, 2021(Raw का एपिसोड बढ़िया था। मेन इवेंट को लेकर थोड़ा निराश था लेकिन कुल मिलाकर शो इतना खराब नहीं था।)Matt Riddle is carrying #wweraw Hopefully we see a little heel run with #RKBro 🤔— Kozmic まビ旺 (@Legendary_Szn) May 18, 2021(मैट रिडल Raw में शानदार काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि उनका हील रन RKBro के साथ देखने को मिलेगा।)ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: WWE में 52 बार के दिग्गज चैंपियन की हुई वापसी, मेन इवेंट का हुआ चौंकाने वाला अंतIf you told me Lashley would get pinned by Kingston, I would've laughed and called you a troll. What a mess this main event was. It didn't benefact the WWE championship, it didn't benefact Lashley, McIntyre, MVP or hell, it won't benefact Kofi. It was a stupid decision.#WWERaw— 260 DΛY𝐒 (@AhYezzirReturns) May 18, 2021(अगर तुम मुझे बताते कि लैश्ले असल में किंग्सटन के द्वारा पिन किये जाने वाले हैं तो मैं इसपर हँसता। क्या खराब मेन इवेंट था। इससे WWE चैंपियनशिप को फायदा नहीं हुआ, इससे लैश्ले, मैकइंटायर, MVP और यहां तक की कोफी को भी फायदा नहीं होगा। ये खराब निर्णय था।)WWE is legit having the fans turn on Mcyntire and it's not there fault its time for someone new in the WWE Title picture #wweraw #wwe— Leclair1995 (@leclair1995) May 18, 2021(WWE अपने फैंस को मैकइंटायर के खिलाफ जाने के लिए मजबूर कर रहा है और ये उनकी गलती नहीं है। ये नई WWE टाइटल पिक्चर का समय है।)@WWE #WWERaw was so lame 2nite omg i give it a 4 thats bad! We Need more @WWENXT stars to Turn up the show and show them Guys what Real Wrestling Look like! @TripleH Save #Raw please! Us Fans Need you! pic.twitter.com/8Nqv2V6k30— Mike President (@MikeOhiomike) May 18, 2021(Raw का एपिसोड काफी ज्यादा खराब था। मैं इसे 4 अंक दूंगा और ये इतना खराब रहा। हमें NXT के और सुपरस्टार्स चाहिए जो शो में दिखाई दे सकें और बताएं कि असली रेसलिंग किसे कहा जाता है। ट्रिपल एच कृपया Raw को बचा लीजिए। हम फैंस को इसकी जरूरत है।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।