कुछ दिनों पहले 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज की अगली फिल्म 'हॉब्स एंड शॉ' रिलीज़ हो गयी थी। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन के साथ भरपूर कॉमेडी और सस्पेंस भी मौजूद था। फिल्म में द रॉक और रोमन रेंस जैसे बड़े डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार्स मौजूद थे।अमेरिका के अलावा इस मूवी के लिए भारतीय फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित थे। भारत में पहले दिन की कमाई से पता चल गया था कि भारतीय फैंस को हॉलीवुड की इस फिल्म में काफी ज्यादा रुचि थी। हॉब्स एंड शॉ एक हिट फिल्म रही, इसका भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अभी तक लगभग 62 करोड़ रूपए का रहा है।ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस का NXT में पहला मैच किस सुपरस्टार के खिलाफ और कब हुआ था? कुछ समय पहले जिंदर महल के साथ दिखाई देने वाले सिंह ब्रदर्स ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक जबरदस्त वीडियो पोस्ट की। उन्होंने कैप्शन में बताया कि अब इंतज़ार खत्म हो चुका है क्योंकि हॉब्स एंड शॉ का हिंदी संस्करण आ चुका है। इसके साथ ही उन्होंने वीडियो में हॉब्स एंड शो का बॉलीवुड संस्करण भी दिखाया।THE WAIT IS OVER! 🌎 The trailer. The scene. The Bollywood version of, @HobbsAndShaw! 🎬🎥 @TheRock @BeingSalmanKhan #HobbsAndShaw @WWE pic.twitter.com/ce6S8GX06Q— Singh Brothers (@SinghBrosWWE) August 8, 2019हॉब्स एंड शॉ के मुख्य अभिनेता द रॉक (ड्वेन जॉनसन) ने सिंह ब्रदर्स की वीडियो पर जवाब देते हुए लिखा कि उन्हें नियुक्त कर लिया गया है। इसके बाद द रॉक ने बताया कि,"अब स्टैथम, इदरीस, केव हार्ट, रायन रेनॉल्ड आराम से रिटायरमेंट ले सकते है। फिल्म के सीक्वल (अगला हिस्सा) का नाम 'हॉब्स एंड द सिंह ब्रदर्स' होगा, आप लोगों को बताना है कि कौन होना चाहिए।"Perfect. You’re hired. All my Hobbs’ co-stars can retire now Statham, Idris, Kev Hart, Ryan Reynolds.. the sequel is “Hobbs & The Singh Brother” U guys’ll have to fight over who it is.— Dwayne Johnson (@TheRock) August 9, 2019द रॉक के इस मजाकिया ट्वीट ने कई सारे फैंस को खुश कर दिया। सिंह ब्रदर्स को खासकर जिंदर महल की वजह से जाना जाता है। महल अभी चोटिल है और इस वजह से अब दोनों ही सुपरस्टार्स 205 लाइव में काम कर रहे हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं