SmackDown Surprises Can Happen: WWE SmackDown का इस हफ्ते जबरदस्त एपिसोड होने की उम्मीद है। बता दें, अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की शो में वापसी होने वाली है। इसके अलावा शो में बेहतरीन सैगमेंट्स के साथ-साथ कुछ शानदार मैच भी होने वाले हैं। कंपनी WrestleMania 41 को हाइप करते हुए शो में कुछ सरप्राइज भी बुक कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।
5- WWE SmackDown में जबरदस्त परफॉर्मेंस के बावजूद बेली-लायरा वैल्किरिया गौंटलेट मैच हार सकती हैं
WrestleMania 41 में लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ के विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप का अगला चैलेंजर ढूढ़ने के लिए इस हफ्ते SmackDown में गौंटलेट मैच होगा। इस मुकाबले में कुल 6 टैग टीम हिस्सा लेने वाली है। इनमें से एक टैग टीम बेली-लायरा वैल्किरिया की भी है। संभव है कि बेली-लायरा SmackDown में गौंटलेट मैच की शुरुआत कर सकती हैं और बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर कुछ टीमों को एलिमिनेट कर सकती हैं। बेली-वैल्किरिया इस मुकाबले के अंत तक थककर चूर हो सकती है और कोई टीम उन्हें हराकर WrestleMania में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बना सकती हैं।
4- WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर vs डेमियन प्रीस्ट मैच में कोई शर्त जोड़ी जा सकती है
ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट मौजूदा समय में एक-दूसरे के जानी-दुश्मन बन चुके हैं। यही कारण है कि WWE ने इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 41 में मैच बुक कर दिया है। अब इस हफ्ते SmackDown में इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना होना है। देखा जाए तो ये दोनों ही सुपरस्टार्स एक-दूसरे की हालत खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही कारण है कि ड्रू और डेमियन SmackDown में होने वाले सैगमेंट के दौरान अपने WrestleMania मैच में कोई खतरनाक शर्त जुड़वा सकते हैं।
3- सोलो सिकोआ WWE SmackDown में उन्हें यूएस चैंपियनशिप मैच में शामिल करने की मांग कर सकते हैं
सोलो सिकोआ को अभी तक इस साल WrestleMania के मैच कार्ड में जगह नहीं दी गई है। सोलो के साथी जेकब फाटू जरूर इस साल ग्रैंडेस्ट शो में एलए नाइट के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके हैं। देखा जाए तो सिकोआ के मौजूदा समय में जेकब के साथ रिश्ते काफी खराब हो चुके हैं इसलिए उन्हें फाटू का टाइटल मैच में जगह बना पाना शायद ही पसंद आ रहा होगा। यही कारण है कि सोलो सिकोआ अपने पार्टनर की मुश्किलें बढ़ाने के लिए SmackDown में उन्हें एलए नाइट vs जेकब फाटू मैच में शामिल करने की मांग कर सकते हैं। इस स्थिति में देखना रोचक होगा कि उनकी मांग पूरी की जाती है या नहीं।
2- कोडी रोड्स WWE SmackDown के अगले एपिसोड में जॉन सीना के साथ-साथ द रॉक को आने के लिए ललकार सकते हैं
कोडी रोड्स इस हफ्ते SmackDown में वापसी के बाद प्रोमो दे सकते हैं। बता दें, अगले हफ्ते WrestleMania से पहले ब्लू ब्रांड का आखिरी एपिसोड होना है और शो में जॉन सीना की वापसी का ऐलान कर दिया गया है। देखा जाए तो कोडी के दुश्मन द रॉक Elimination Chamber के बाद से ही ब्रेक पर हैं। संभव है कि रोड्स अपने प्रोमो के दौरान सीना के साथ-साथ रॉक की भी धज्जियां उड़ा सकते हैं। यही नहीं, अमेरिकन नाईटमेयर अगले हफ्ते SmackDown में फाइनल बॉस को सीनेशन लीडर के साथ आकर उनसे भिड़ने के लिए ललकार सकते हैं।
1- WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ लड़ने का ऐलान कर सकते हैं निक एल्डिस
रैंडी ऑर्टन का पिछले हफ्ते SmackDown में केविन ओवेंस के खिलाफ WrestleMania मैच कैंसिल कर दिया गया था। रैंडी ने इससे नाखुश होकर जनरल मैनेजर निक एल्डिस को RKO देकर धराशाई कर दिया था। यह दूसरा मौका है जब ऑर्टन ने निक को RKO हिट किया है। एल्डिस इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में इस बारे में बात करने वाले हैं। संभव है कि वाइपर वहां आकर निक एल्डिस से प्रतिद्वंदी की मांग कर सकते हैं। वहीं, निक इस दौरान रैंडी ऑर्टन के लिए कोई प्रतिद्वंदी नहीं होने की बात कह सकते। इसके जवाब में रैंडी उन्हें एक बार फिर RKO लगा सकते हैं। इससे गुस्सा होकर एल्डिस WrestleMania 41 में ऑर्टन के खिलाफ मैच लड़ने का ऐलान कर सकते हैं।