SmackDown Surprises Can Happen: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। बता दें, स्मैकडाउन (SmackDown) में जेकब फाटू Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में कम्पीट करने वाले हैं। वहीं, कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सोलो सिकोआ की दुश्मनी आगे बढ़ सकती है। इन सब चीजों के अलावा भी ब्लू ब्रांड में काफी कुछ हो सकता है और कई सरप्राइज भी बुक किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।
5- WWE SmackDown में नेओमी को हराकर विमेंस Elimination Chamber मैच में जगह बना सकती हैं चेल्सी ग्रीन
SmackDown में इस हफ्ते चेल्सी ग्रीन का Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में नेओमी से सामना होना है। देखा जाए तो नेओमी, चेल्सी से बेहतर सुपरस्टार हैं। हालांकि, ग्रीन मौजूदा समय में विमेंस यूएस चैंपियन बन चुकी हैं। यही नहीं, उनके पास मैच के दौरान पाइपर निवेन का सपोर्ट भी मौजूद रह सकता है। इस वजह से संभावना ज्यादा है कि चेल्सी को चैंपियन के रूप में बड़ा पुश देना जारी रखकर निवेन की मदद से नेओमी के खिलाफ जीत के लिए बुक किया जा सकता है।
4- WWE SmackDown में Wyatt Sick6 वापसी करके द मिज़ को अपने हमले का शिकार बना सकते हैं
द मिज़ Raw में Wyatt Sick6 के साथ राइवलरी का हिस्सा हुआ करते थे। मौजूदा समय में इस खतरनाक फैक्शन के साथ-साथ मिज़ को भी ब्लू ब्रांड का हिस्सा बना दिया गया है। इस वजह से द मिज़ डरे हुए हैं और वो हर हफ्ते किसी-न-किसी रेसलर को अपनी तरफ लाने की कोशिश कर रहे हैं। देखा जाए तो Wyatt Sick6 को टीवी पर नज़र आए लंबा वक्त चुका है इसलिए संभव है कि WWE इस हफ्ते SmackDown में आखिरकार उनकी वापसी करा सकती है। अंकल हाउडी का यह ग्रुप वापसी होने की स्थिति में मिज़ को अपने हमले का शिकार बनाकर उनके साथ दुश्मनी जारी रख सकता है।
3- SmackDown में टिफनी स्ट्रैटन vs नाया जैक्स के WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच का बिना किसी नतीजे के अंत हो सकता है
टिफनी स्ट्रैटन को इस हफ्ते SmackDown में नाया जैक्स के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। शार्लेट फ्लेयर ने कहा था कि उनकी इस मुकाबले पर निगाहें होंगी। इस वजह से शार्लेट मैच के दौरान रिंगसाइड पर नज़र आ सकती है। संभव है कि इस मुकाबले के दौरान फ्लेयर की टिफनी और नाया के साथ झड़प हो सकती हैं। इस स्थिति में शार्लेट फ्लेयर अपना आपा खोकर स्ट्रैटन और जैक्स पर हमला करते हुए बवाल मचा सकती हैं। इसके बाद रेफरी बिना देर करते हुए मुकाबले का बिना किसी नतीजे के अंत कर सकते हैं।
2- WWE SmackDown में सोलो सिकोआ को टाइटल मैच देने से इंकार कर सकते हैं कोडी रोड्स
सोलो सिकोआ ने पिछले हफ्ते SmackDown में वापसी के बाद कोडी रोड्स पर जबरदस्त हमला करके उनकी हालत खराब कर दी थी। सोलो इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में कोडी के खिलाफ हमले के बारे में बात करते हुए उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच की चुनौती दे सकते हैं। देखा जाए तो रोड्स पहले ही दो मौकों पर सिकोआ को टाइटल मैच में हरा चुके हैं इसलिए वो उनके खिलाफ अपनी चैंपियनशिप दांव पर लगाने से इंकार कर सकते हैं। यही नहीं, कोडी रोड्स अपना बदला लेने के लिए सोलो सिकोआ पर अटैक करके उन्हें सबक भी सिखा सकते हैं।
1- WWE SmackDown में जेकब फाटू की पिन ना होने की स्ट्रीक का अंत कर सकते हैं डेमियन प्रीस्ट
SmackDown में बहुत बड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है। बता दें, ब्लू ब्रांड में Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में डेमियन प्रीस्ट, जेकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं। डेमियन मौजूदा समय में बड़े स्टार बन चुके हैं इसलिए यह बात तो पक्की है कि वो मैच में जेकब और ब्रॉन को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। यही नहीं, प्रीस्ट चतुराई दिखाते हुए फाटू और स्ट्रोमैन को एक-दूसरे की हालत खराब करने दे सकते हैं। देखा तो जेकब फाटू को आजतक पिन नहीं किया जा सका है। यही कारण है कि डेमियन प्रीस्ट अपना दबदबा स्थापित करने के लिए मुकाबले में जेकब के कमजोर पड़ने के बाद उन्हें अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए उनकी स्ट्रीक का अंत कर सकते हैं।