5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं 

WWE SmackDown, Solo Sikoa, Jacob Fatu, Damian Priest, LA Knight,
SmackDown में बवाल मच गया (Photo: WWE.com)

SmackDown Things Subtly Told (14 February 2025): WWE SmackDown का इस हफ्ते दिलचस्प एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और जेकब फाटू के बीच दरार बढ़ती हुई देखने को मिली। इसके अलावा जेड कार्गिल पर हुए अटैक की कहानी में नया मोड़ आया। साथ ही, कुछ सुपरस्टार्स ने Elimination Chamber के लिए क्वालीफाई किया। यही नहीं, ब्लू ब्रांड में भविष्य से जुड़े कुछ संकेत भी मिले। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।

Ad

5- WWE SmackDown में जल्द जेड कार्गिल की वापसी हो सकती है

Ad

जेड कार्गिल पर कई महीने पहले SmackDown में बैकस्टेज मिस्ट्री शख्स द्वारा हमला किया गया था। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में निक एल्डिस ने बियांका ब्लेयर-नेओमी को एक फुटेज दिखाई जिसके हिसाब से ऐसा लग रहा था कि जेड पर लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ द्वारा हमला किया गया हो। हालांकि, ये दोनों सुपरस्टार्स अभी केवल संदिग्ध है और हमलावर कोई दूसरा सुपरस्टार भी हो सकता है। इस बात की काफी संभावना है कि जेड कार्गिल जल्द ही वापसी करते हुए अपने हमलावर के रहस्य से पर्दा उठा सकती हैं।

4- क्या WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा की बादशाहत का अंत करेंगे एलए नाइट?

Ad

शिंस्के नाकामुरा ने Survivor Series में एलए नाइट से यूएस चैंपियनशिप जीत ली थी। बता दें, नाकामुरा ने इस हफ्ते SmackDown में रिंग में आकर अपने लिए चैलेंजर मांगा। इसके बाद एलए नाइट और द मिज़ ने उन्हें चुनौती दी। जल्द ही, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच हुआ और इस मुकाबले में एलए ने बाजी मारी। इस जीत के बाद नाइट को आने वाले समय में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच दिया जा सकता है। इस स्थिति में मेगास्टार इस मुकाबले में शिंस्के को हराकर अपना टाइटल वापस हासिल कर सकते हैं।

3- सैमी ज़ेन WWE Elimination Chamber 2025 में केविन ओवेंस की हालत खराब कर सकते हैं

Ad

सैमी ज़ेन ने इस हफ्ते SmackDown में वीडियो जारी करके उन्हें नेक इंजरी होने का खुलासा किया। साथ ही, सैमी ने केविन ओवेंस द्वारा उन्हें दिए धोखे को लेकर नाराजगी जाहिर की। थोड़ी देर बाद केविन ने वीडियो के जरिए ज़ेन को Elimination Chamber में आने की चुनौती दे दी। इस वजह से ज़ेन के इस इवेंट के जरिए वापसी होने की संभावना काफी बढ़ चुकी है। यह बात तो पक्की है कि सैमी ज़ेन वापसी के बाद काफी गुस्से में होंगे इसलिए Elimination Chamber में उनके द्वारा केविन ओवेंस की हालत खराब किए जाने की संभावना लग रही है।

2- WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट Elimination Chamber मैच में दूसरों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं

Ad

डेमियन प्रीस्ट ने इस हफ्ते SmackDown में ट्रिपल थ्रेट मैच में दो खतरनाक रेसलर्स जेकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर Elimination Chamber के लिए क्वालीफाई किया। डेमियन को Elimination Chamber जीतने का दावेदार नहीं माना जा रहा है। हालांकि, प्रीस्ट ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में किए परफॉर्मेंस के जरिए संकेत दे दिए हैं कि वो एलिमिनेशन मुकाबले में दूसरों के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाले हैं। अगर मैच में दूसरे रेसलर्स डेमियन प्रीस्ट को हल्के में लेते हैं तो डेमियन इसका फायदा उठाकर विजेता भी बन सकते हैं।

1- क्या सोलो सिकोआ WWE SmackDown में अकेले होने वाले हैं?

सोलो सिकोआ अब WWE में ट्राइबल चीफ नहीं रहे। यही कारण है कि जब जेकब फाटू इस हफ्ते SmackDown में सोलो से मिले तो उन्होंने उन्हें पहले जैसी इज्जत नहीं दी। इसके बाद सिकोआ द्वारा मेन इवेंट में गलती से टामा टोंगा पर अटैक हो गया था। इस वजह से जेकब, सोलो सिकोआ पर हमला करने को तैयार हो गए थे। ऐसा लग रहा है कि समोअन वेयरवुल्फ और टामा ने शायद सोलो के खिलाफ बगावत कर दी है। यही कारण है कि सिकोआ को जल्द WWE में अकेला होना पड़ सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications