5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं 

WWE SmackDown, Roman Reigns, Cody Rhodes, Jacob Fatu, Braun Strowman, Charlotte Flair, Tiffany Stratton,
रोमन रेंस और कोडी रोड्स के सामने बड़ी चुनौती है (Photo: WWE.com, Sk Wrestling Twitter)

SmackDown Things Subtly Told (14 March 2025): WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड का आयोजन बार्सिलोना, स्पेन में किया गया। स्मैकडाउन (SmackDown) में रैंडी ऑर्टन ने इन-रिंग रिटर्न करते हुए कार्मेलो हेज को हराया। इसके अलावा कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने हुंकार भरी। वहीं, गुंथर एक्शन में दिखाई दिए और ब्लू ब्रांड में बड़ा टाइटल चेंज भी देखने को मिला। इसके साथ ही भविष्य से जुड़े कई संकेत भी दिए गए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।

Ad

5- क्या WWE SmackDown में टाइटल हारने के बाद टूट जाएगी DIY?

Ad

SmackDown में इस हफ्ते स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने DIY को हराकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली। गौर करने वाली बात यह है कि मुकाबले के अंतिम पलों में DIY के जॉनी गार्गानो ने अपने पार्टनर टॉमैसो चैम्पा को गलती से किक लगा दी थी। इसका फायदा उठाकर ही स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने मैच जीता था। संभव है कि इस चीज की वजह से गार्गानो और चैम्पा के रिश्ते में खटास आ सकती है। इसके बाद इन दोनों में से कोई बगावत करते हुए DIY का अंत कर सकता है।

4- क्या WWE WrestleMania 41 में शार्लेट फ्लेयर vs टिफनी स्ट्रैटन मैच में कोई शर्त जोड़ी जाएगी?

Ad

WrestleMania 41 में शार्लेट फ्लेयर और टिफनी स्ट्रैटन के बीच WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होना है। फैंस अभी तक इस मुकाबले को लेकर उतने उत्साहित नहीं हैं। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में शार्लेट की बी-फैब के खिलाफ जीत के बाद उनका टिफनी के साथ खतरनाक ब्रॉल देखने को मिला था। यह चीज इस बात का संकेत हो सकती है कि WWE फ्लेयर vs स्ट्रैटन मैच में कोई शर्त जोड़ना चाहती है। इस स्थिति में देखना रोचक होगा कि फैंस की इस मुकाबले में रूचि बढ़ती है या नहीं।

3- क्या अगले हफ्ते WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन और जेकब फाटू की दुश्मनी का अंत हो जाएगा?

Ad

WWE में पिछले कई महीनों से ब्रॉन स्ट्रोमैन और जेकब फाटू के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है। इस दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स का कई मैचों में आमना-सामना हो चुका है। बता दें, स्ट्रोमैन की टीम इस हफ्ते SmackDown में जेकब के ब्लडलाइन को हराने में कामयाब रही थी। अब अगले हफ्ते के लिए ब्रॉन vs फाटू मैच बुक कर दिया गया है। संभव है कि WWE इस मुकाबले का क्लीन अंत कराके जेकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन की लंबे समय से चली आ रही राइवलरी का आखिरकार अंत कर सकती है।

2- कोडी रोड्स WWE Raw में जॉन सीना की हालत खराब कर सकते हैं

Ad

कोडी रोड्स Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना से मिले धोखे के बाद से ही उनपर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। कोडी को इस हफ्ते SmackDown में द मिज़ टीवी का हिस्सा बनना था। हालांकि, उन्होंने मिज़ के खराब बर्ताव से गुस्सा होकर उनपर अटैक कर दिया था। इसके साथ ही अमेरिकन नाईटमेयर ने साफ कर दिया कि वो केवल सीना से बात करना चाहते हैं और उन्हें अगले हफ्ते Raw को लेकर चेतावनी दे दी। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि कोडी रोड्स रेड ब्रांड के अगले एपिसोड में जॉन सीना पर जबरदस्त हमला करके उनकी हालत खराब कर सकते हैं।

1- WWE SmackDown में रोमन रेंस को अगले हफ्ते कंफ्रंट कर सकते हैं सैथ रॉलिंस और सीएम पंक

रोमन रेंस ने Raw के आखिरी एपिसोड में वापसी करके सीएम पंक और सैथ रॉलिंस की हालत खराब की थी। पॉल हेमन ने इस हफ्ते SmackDown में प्रोमो देकर रोमन की अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में वापसी को हाइप किया। इसके साथ ही हेमन ने चुनौती दी कि अगर किसी को रेंस को लेकर कोई प्रॉब्लम है तो वो SmackDown में आकर उनसे मिल सकता है। देखा जाए तो पंक-रॉलिंस इस चैलेंज से शायद ही पीछे हटेंगे और वो अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में आकर रोमन रेंस को कंफ्रंट कर सकते हैं। यही नहीं, सीएम-सैथ SmackDown में रोमन पर अटैक करके अपना बदला लेने की भी कोशिश कर सकते हैं। इस स्थिति में देखना रोचक होगा कि रेंस खुद को अटैक से बचा पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications